UT 69 Box Office Collection Day 1: राजकुंद्रा की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, जाने पहले दिन का कलेक्शन

UT 69 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा बिजनेस के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी अपना हाथ आजमाने लगे हैं. बता दें, कि राजकुंद्रा बिजनेसमैन के साथ अब एक्टर भी बन गए हैं. कल (3 नवंबर) उनकी फिल्म ‘यूटी 69’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई. ऐसे […]

Date Updated
फॉलो करें:

UT 69 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा बिजनेस के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी अपना हाथ आजमाने लगे हैं. बता दें, कि राजकुंद्रा बिजनेसमैन के साथ अब एक्टर भी बन गए हैं. कल (3 नवंबर) उनकी फिल्म ‘यूटी 69’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई. ऐसे में अब इस मूवी का बॉक्स ऑफिस के पहले दिन (ओपनिंग डे) का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

राजकुंद्रा ने ‘यूटी 69’ में अभिनय करने के साथ-साथ फिल्म के प्रचार को करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई तक कुंद्रा ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है. लेकिन मूवी की पहले दिन की कमाई ने सबको हैरानी में डाल दिया. आइए जानते है मूवी ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.

क्या है फिल्म की स्टोरी?

यह फिल्म राजकुंद्रा के जीवन पर आधारित है. मूवी में कुन्द्रा के लाइफ के उन हिस्सों को दिखाया जब उन्हें 2021 में अश्लील वीडियो बनाने के केस में गिरफ्तार किया गया था. और उन्हें 63 दिन जेल में गुजारने पड़े थे. फिल्म ‘यूटी 69’ में उसी यात्रा को दिखा गया है. यहां यूटी का मतलब अंडर ट्रायल है और 69 उनका कैदी नंबर.

फिल्म ने इतना किया कलेक्शन

वहीं, अगर फिल्म के पहले दिन (ओपनिंग डे) की कमाई को लेकर बात करें, तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, फिल्म ने 10 लाख का कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे पर ठंडी पड़ने के बाद अब फिल्म से वीकेंड पर कमाई की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर पाती है या फुस्स हो जाएगी.