Randeep Hooda Wedding:बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज यानि बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की सभी रस्में भी पूरी हो चुकी हैं. कपल ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में धूमधाम से शादी रचाई. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग की फोटो और वीडियो सामने आए हैं. एक्टर रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के होमटाउन इंफाल में मणिपुर मैतेई रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे.
मिसेज हुड्डा बनी लिन बहुत ही खूबसूरत लग रहीं हैं. दोनों कपलों के वेडिंग फंक्शन 28 नवम्बर से ही शुरू हो गए थे. फैंस की इस शादीशुदा कपल से नजर नहीं हट रही है. इस दौरान शादी में कपल के करीबी दोस्त और घरवाले शामिल हुए.
इस लुक में नजर आए रणदीप हुड्डा- लिन लैशराम
#WATCH | Manipur | Wedding rituals underway at Chumthang Shannapung resort in Imphal as actors Randeep Hooda and Lin Laishram tie the knot in a traditional Meitei wedding ceremony here. pic.twitter.com/86g6TPFPWG
— ANI (@ANI) November 29, 2023
अपनी शादी के इस खास मौके पर रणदीप हुड्डा मणिपुर के पारंपरिक सफेद धोती कुर्ता पहने हुए नजर या रहे हैं. उनके सर पर सेहरा है जिसे ट्रेडिशनल पगड़ी कहते हैं. वहीं दुल्हन बनी लिन लैशराम मैरून कलर की पारंपरिक ब्राइडल पोटलोई ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं, जिसपर एक्ट्रेस ने हैवी गोल्डन जूलरी कैरी की हुई है.
थिएटर से शुरु हुई थी दोनों कपलों की लव स्टोरी
#RandeepHooda's wedding event was a remarkable celebration of love, bringing glamour to the cultural tapestry of #Manipur. He Gets Married in Traditional Meitei Ceremony.
— 𝐄𝐥𝐥𝐲𝐬𝐞 𝐊𝐚𝐮𝐫 🇮🇳 (@ellyse_kaur) November 29, 2023
Heartiest congratulations to supremely talented @RandeepHooda and #LinLaishram 💍💞 pic.twitter.com/BRMZOnYrdw
रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के साथ अपनी लव सटोरी का खुलासा करते हुए कहा था कि, हम बहुत लंबे समय से दोस्त हैं. ये हमारी दोस्ती है जो प्यार में बदल गई. हम असल में नसीरुद्दीन शाह के मोटली नाम के थिएटर ग्रुप में मिले थे. वे मेरे सीनियर थे. वहीं मेरी उनसे मुलाकात हुई थी.
मुंबई में होगा शादी का ग्रैंड रिसेप्शन
कपल की शादी में कोई भी फिल्म स्टार शामिल नहीं हुआ. ऐसी जानकारी है कि शादी के बाद ये कपल मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी करने जा रहे हैं. जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल होंगे. हालांकि अभी तक रिसेप्शन को लेकर कोई डेट सामने नहीं आई है.