सुप्रीम कोर्ट से मिली रणवीर इलाहाबादिया बड़ी राहत, शुरू हो सकता है शो?

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में किए एक गलत सवाल ने रणवीर इलाहाबादिया को मुश्किल में डाल दिया था, मगर अब उनके लिए एक राहत की खबर आई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें  हरी झंडी दे दी हैं, जिसके बाद अब वो अपना शो अब दोबारा शुरू कर सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में किए एक गलत सवाल ने रणवीर इलाहाबादिया को मुश्किल में डाल दिया था, मगर अब उनके लिए एक राहत की खबर आई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें  हरी झंडी दे दी हैं, जिसके बाद अब वो अपना शो अब दोबारा शुरू कर सकते हैं.

समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पहले ही काफी विवादों में फंस चुका हैं. एक एपिसोड में माता-पिता से जुड़े गलत सवाल ने तूफाम खड़ा कर दिया था. जिसके बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया सहित शो से जूड़े सभी लोंगो पर कानूनी शिकंजा कसा गया था और सभी पर केस दर्ज किया गया. शो के सारे एपिसोड्स को डिलीट करने का आदेश दिया गया और भारी हंगामा हुआ. हालांकी रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी इस गलती की सोशल मिडिया पर सभी से माफी मांगी और अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक नया मौका दिया हैं. कोर्ट ने साफ कहां की रणवीर अब अपने शो को फिर शुरू कर सकते हैं.

हाल में रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने शो को प्रसारित करने से रोकने वाले आदेश को हटाने की मांग की थी.

280 कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर असर

रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने शो को प्रसारित करने से रोकने वाले आदेश को हटाने की मांग की थी. उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट को बताया की इस रोक से न केवल रणवीर इलाहाबदिया बल्कि उनके साथ काम करने वाले 280 कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ेगा. दूसरी ओर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले में हलका रूख अपनाते हुए कहां- 'शो में अश्लीलता नहीं है.' हंसी-मजाक और अश्लीलता में अंतर होता है, और पवित्रता उससे भी ऊपर की चीज हैं.

हालांकी विवाद जब शुरू हुआ जब रणवीर द्वारा पूछा गया एक सवाल दूसरे शो से प्रेरित था, जो लोगों के गुस्से का कारण बन गया. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले जमकर फटकार लगाई और सोशल मिडिया पर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी. इस कारण उनका शो पूरी तरीके से ठप्प हो गया.

क्या विदेश की सैर पर लगाम?

रणवीर को अभी विदेश जाने की इजाजत नहीं मिली है. कोर्ट ने साफ किया कि जांच में सहयोग के बाद ही इस पर विचार होगा. साथ ही, "द रणवीर शो" पर इस मामले को उठाने से भी उन्हें रोका गया है. दूसरी तरफ, समय रैना को भी एपिसोड्स हटने से करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन वो विदेशों में अपने शो को जारी रखे हुए हैं.

इस फैसले के साथ रणवीर के लिए एक नई शुरुआत का रास्ता खुल गया है, लेकिन क्या वो इस मौके का सही इस्तेमाल कर पाएंगे? ये वक्त बताएगा!

Tags :