फिल्म की शूटिंग से पहले गोल्डेन टेंपल पहुंचे रणवीर सिंह, मत्था टेक लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह अपनी फिल्म की शूटिंग से पहले गोल्डेन टेंपल मे मत्था टेकने पहुंचे हैं. फिल्म का पहला पार्ट बैंकॉक में शूट हो चुका है. अब भारत में दूसरे पार्ट की शूटिंग होनी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

 Ranveer Singh at Golden Temple: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और डायरेक्टर आदित्य धर हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. यहां उनके साथ फिल्म की शूटिंग से पहले माथा टेकने का धार्मिक और भावुक पल था. रणवीर सिंह की आगामी फिल्म की शूटिंग अमृतसर में होने वाली है. इस फिल्म का पहला पार्ट बैंकॉक में पूरा हो चुका है और अब शूटिंग का दूसरा पार्ट अमृतसर में शुरू होगा. हालांकि मेकर्स ने फिल्म का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है.

रणवीर सिंह और आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन के दौरान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रणवीर सिंह सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं. अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. उनके इस पोस्ट पर फैन्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. सभी ने रणवीर के लुक की तारीफ की और स्वर्ण मंदिर के दर्शन के लिए दुआएं भी भेजीं. साथ ही रणवीर की अपकमिंग फिल्म के लिए फैन्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

आदित्य धर कर रहें निर्देशन

यह फिल्म 'उरी: सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रसिद्ध निर्देशक आदित्य धर द्वारा बनाई जा रही है. फिल्म का निर्माण लोकेश धर और जियो स्टूडियोज़ की ज्योति देशपांडे कर रही हैं. यह फिल्म बी62 स्टूडियो के बैनर तले बन रही है. इसके स्टार-स्टडेड कास्ट में रणवीर सिंह के अलावा अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन और संजय दत्त जैसे बड़े नाम शामिल हैं. फिल्म की कहानी और कलाकारों के कारण यह आगामी नाटकीय रिलीज़ सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

कई हिट फिल्में

वर्तमान में रणवीर सिंह फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे, जो काफी हिट रही थी. वहीं, आदित्य धर की फिल्म 'उरी: सर्जिकल स्ट्राइक' ने भी दर्शकों का दिल जीता था. रणवीर की हालिया फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' भी सफल रही थी, जिसमें आलिया भट्ट उनके साथ मुख्य भूमिका में थीं, और इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था.

Tags :