Rekha Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई एक्ट्रेस अपनी अदाकारी आजमाने के लिए कदम रखती हैं हालांकि चुनिंदा ही वैसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना पाती है. इसी चुनिंदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में रेखा का नाम भी है. रेखा ने साल 1970 में सावन भादो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने न केवल अपनी अदाकारी बल्कि अपनी एवरग्रीन ब्यूटी से भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है.
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में साउथ इंडियन फैमिली में जन्मी रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते हैं उस उम्र में रेखा को स्क्रिप्ट पकड़ा दी गई थी. रेखा महज 4 वर्ष की उम्र से ही तेलुगु फिल्म ‘इनती गुट्टू’ से एक्टिंग शुरु कर दी थी.
रेखा अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थी. उनकी फिल्म देखने के लिए दर्शक बेताब रहते थे. रेखा उस जमाने की मौजूदा सभी हीरोइनों पर भारी पड़ गई थी. लंबा कद, सावला रंग और सुंदर नैन नक्श वाली रेखा को पर्दे पर देखने के लिए सभी बेताब रहते थे. रेखा का पूरा नाम रेखा गणेशन है लेकिन उन्होंने कभी भी अपने पिता का सरनेम अपने नाम के पीछे नहीं लगाया.
रेखा का बचपन तकलीफ से भरा था. दरअसल, एक्ट्रेस की मां को जुए की ऐसी लत लगी कि उसके चक्कर में पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर आ खड़ा हो गया. जिसके बाद रेखा ने छोटी सी उम्र में पेट पालने के लिए काम करना शुरू कर दिया.
हालांकि रेखा हमेशा से एयर होस्टेस बनना चाहती थी ताकि वो पूरी दुनिया घु सकें लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. पैसा कमाने के चलते वह अपनी पढ़ाई छोड़ दी. रेखा को घर की तंगी दूर करने के कई संघर्ष करने पड़े. मजबूरी के कारण एक्ट्रेस को बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा था.
हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि, रेखा एक उम्दा अभिनेत्री है लेकिन कम लोग जानते हैं कि रेखा एक उम्दा अभिनेत्री के साथ-साथ गाना भी अच्छा गाती है और मिमिक्री भी जबरदस्त करती हैं. रेखा ने फिल्म खूबसूरत के लिए गाना भी गाया है.