6 साल बाद साथ आए रुबीना दिलैक और विवियन डीसेना, इस बार एक्टिंग नहीं, करेंगे कुकिंग

टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ों में से एक, रुबीना दिलैक और विवियन डीसेना, 6 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि, इस बार इनकी जोड़ी एक्टिंग की बजाय किचन में दिखाई देगी. दोनों एक साथ कुकिंग रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करेंगे, जिसमें उनका नया अवतार देखने को मिलेगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ों में से एक, रुबीना दिलैक और विवियन डीसेना, 6 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि, इस बार इनकी जोड़ी एक्टिंग की बजाय किचन में दिखाई देगी. दोनों एक साथ कुकिंग रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करेंगे, जिसमें उनका नया अवतार देखने को मिलेगा.

'शक्ति' की जोड़ी, अब किचन में

रुबीना और विवियन की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' शो में पसंद किया था. इस शो में जहाँ रुबीना ने 'गुलाबो' (सौम्या) का किरदार निभाया था, वहीं विवियन ने 'हरमन' का किरदार अदा किया था. यह शो बहुत हिट हुआ था, और दोनों की जोड़ी को आज भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है. अब, 6 साल बाद फैंस की इच्छा पूरी होने जा रही है, जब ये दोनों टीवी पर फिर से एक साथ दिखेंगे, लेकिन इस बार उनकी भूमिका पूरी तरह से अलग होगी. वे दोनों किचन में साथ मिलकर खाना बनाएंगे, न कि ऑन-स्क्रीन रोमांस करेंगे.

लाफ्टर शेफ में रोमांचक एंट्री

विवियन डीसेना जल्द ही कलर्स टीवी के कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' के दूसरे सीजन में एंट्री करने जा रहे हैं. रुबीना दिलैक पहले से ही इस शो का हिस्सा हैं. खबरों के अनुसार, एक खास एपिसोड में विवियन और रुबीना दोनों एक साथ खाना पकाएंगे. शो की मजेदार थीम को देखते हुए यह देखने लायक होगा कि दोनों एक-दूसरे से सहयोग करते हैं या फिर किचन में हंसी-मजाक और छोटे-मोटे झगड़े करते हुए नजर आएंगे.

नए और पुराने सितारों का धमाकेदार कलेक्शन

'लाफ्टर शेफ' के पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद शो का दूसरा सीजन शुरू हुआ है, जिसमें कुछ पुराने और कुछ नए सितारे भाग ले रहे हैं. पुराने कंटेस्टेंट में राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, सुदेश लहरी और भारती सिंह जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा, नए सीजन में मन्नारा चोपड़ा, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अब्दु रोजिक और एल्विश यादव जैसे सितारों का भी साथ मिला है. हालांकि, 'लाफ्टर शेफ' के पहले सीजन में नजर आए निया शर्मा, रीम समीर, जन्नत जुबैर, अली गोनी और अर्जुन बिजलानी इस बार शो का हिस्सा नहीं होंगे.

रुबीना और विवियन की जोड़ी को फिर से एक साथ देखना उनके फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं होगा. इस बार किचन में उनका जादू देखने के लिए सभी तैयार हैं!

Tags :