Salaar Box Office Collection Day 8 Worldwide: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 300 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है. फिल्म हर दिन करोड़ों रुपए की कमाई कर रही है. बता दें, कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के साथ-साथ वर्ल्डवाइड पर अपनी अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है. रिलीज के 6 दिनों में ही मूवी ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पर लिया था. इस बीच फिल्म की 8 वें दिन की भी कमाई सामने आ गई है.
सलार ने अपने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड पर 176.52 करोड़, दूसरे दिन 101.39 करोड़, तीसरे दिन 95.24 करोड़, चौथे दिन 76.91 करोड़, पांचवे दिन 40.17, छठे दिन 31.62 करोड़, सातवें दिन 20.78 करोड़ और आठवे दिन 14.21 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके साथ फिल्म ने दुनियाभर में कुल 556.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 30, 2023
#Prabhas' #SalaarCeaseFire CROSSES ₹5️⃣5️⃣0️⃣ cr gross mark.
Day 1 - ₹ 176.52 cr
Day 2 - ₹… pic.twitter.com/jn6ouF7OeV
इस दौरान फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सालार की लेटेस्ट कमाई की जानकारी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सालार ने दुनिया भर में अब तक 556.84 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. ट्रेंड पंडितों के अनुसार सालार बहुत जल्द 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी.
अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. मूवी का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. जो केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशन के लिए भी जाने जाते हैं. सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज, सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और टीनू अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं.