Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग (Dabangg of Bollywood) यानी सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दि गई है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के हत्यारे कुख्यात गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है।
मीडिया से बात करते हुए गोल्डी बरार ने कहा, “हम उसे जरूर मार डालेंगे। भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) उससे माफी मांगने के लिए कहते हैं, लेकिन वह माफी नहीं मांगता। जैसा कि हमने पहले कहा है कि जो भी हमारा दुश्मन होगा, हम उसे मार डालेंगे। सलमान खान हमारे निशाने पर हैं।”
गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे की वजह भी बताई है कि “वह बहुत घमंडी और बिगड़ैल था और उसके पास जरूरत से ज्यादा पैसा था। उसके पास भारी राजनीतिक और पुलिस शक्ति थी, जिसका उसने दुरुपयोग किया, इसलिए उसे सबक सिखाने की जरूरत थी।”
इससे पहले भी कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। लगातार मिल रही इन धमकियों के चलते मुंबई पुलिस (mumbai police) ने सलमान खान को Y सिक्योरिटी (Y Security) दी है। कुछ दिनों पहले सलमान ने सेफ्टी के लिए बुलेटफ्रूट कार (Bulletfruit Car) भी खरीदी थी।