गाना लिखने वाले की खैर नहीं...सलमान खान को आज फिर मिली जान से मारने धमकी

सलमान खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. गुरुवार की रात एक बार फिर मुंबई पुलिस के नंबर पर बॉलीवुड स्टार को लेकर धमकी मिली है. हालांकि इस बार तरीका थोड़ा अलग है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही. गुरुवार के आधी रात को मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की ओर से एक धमकी मिली. पिछले एक महीने से सलमान खान को कई धमकियां मिल चुकी हैं. सभी आरोपी खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है. 

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिली धमकी में लिखा गया कि जिसने भी सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गाना लिखा है अब उसकी खार नहीं. गाना लिखने वाले की ऐसी हालत हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है, तो उन्हें उन्हें बचा लें. धमकी देने वाले ने लिखा कि गाने लिखने वाले को एक दिन महीने के अंदर गंभीर परिणाम मिलेंगे. 

दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस धमकी देने वालों को लेकर जांच शुरू कर दी है. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह धमकी किसने और और कहां से भेजी है. हालांकि पुलिस ने अबतक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी नोएडा से पकड़ा गया था. तो वहीं दूसरे को कनार्टक से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी की जांच की जी रही है और उनके द्वारा विश्नोई गैंग के होने के दावा करने पर गहन जांच की जा रही है. 

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की पुरानी दुश्मनी

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच काफी पुरानी दुश्मनी है. विश्नोई गैंग का कहना है कि सलमान खान हमारे पूजनीय काले हिरण का शिकार करते थें. विश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है इसलिए वो सलमान खान को अपना दुश्मन मानते हैं. हालांकि सलमान खान ने कभी भी इस बात को नहीं माना है कि उन्होंने कभी भी किसी काले हिरण का शिकार किया हो. हालांकि उनके जानने वालों का कहना है कि हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान राजस्थान के जंगलों में शिकार पर निकलते थे.

मुंबई में कुछ दिनों पहले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जिम्मेदारी विश्नोई गैंग ने अपने उपर ली थी. जिसमें कहा गया था कि सिद्दीकी को सलमान के करीबी होने का नुकसान उठाना पड़ा. इस घटना के बाद से धमकी देने वालों को लेकर माहौल गरम है. 

Tags :