Tiger 3: बॉलीवुड के सुपर स्टार अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को आज दिवाली के खास मौके पर रिलीज किया गया. वहीं जिन दर्शकों ने ये फिल्म देख ली है वे अपना रिएक्शन दे रहे हैं. यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देखने को मिली है. जहां कई फैंस मूवी की तारीफ कर रहें तो वहीं कुछ लोग इसकी तुलना शाहरुख खान की फिल्म जवान से कर रहें है.
ऐसी रही दर्शकों की प्रतिक्रिया?
एक फैंस ने टाइगर 3 को देखने के बाद एक्स पर लिखा कि यह मूवी सलमान खान और खास तौर पर कैटरीना कैफ की अनबिलीवेबल परफॉर्मेंस और एक्शन के साथ अब तक की बेस्ट एक्शन फिल्म है. वही फैंस ने फिल्म को 5 स्टार की रेटिंग भी दी है. वहीं दूसरे फैंस ने लिखा- 'टाइगर 3' में अलग स्वैग के साथ जबरदस्त एक्शन, दिवाली पर सलमान का फैंस को शानदार तोहफा.'
#Tiger3 is the best action movie of all time with incredible performances and action by Salman Khan and especially Katrina Kaif. #Tiger3Review My rating 5/5. ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ #SalmanKhan #KatrinaKaif pic.twitter.com/WJ585MYd9A
— Aijaz 🇺🇸 (@TheAijazHussain) November 11, 2023
फिल्म को बताया निराशाजनक
टाइगर 3 को लेकर जहां कुछ लोग सलमान के एक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वही कुछ लोगों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है. एक व्यक्ति ने लिखा, निराशाजनक, सलमान खान सुस्त लग रहे हैं और बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं. ऑरा गायब है और स्क्रीन प्रेजेंटेशन एनिमेटेड दिखती है. शाहरुख खान ने अपनी एंट्री से फिल्म को आगे बढ़ाया लेकिन उनके कैमियो के बाद फिल्म फिर से खिंच गई है . कैटरीना कैफ अपना किरदार निभाती हैं. मूवी 250 करोड़ से कम में सिमट जाएगी.'
जवान से की टाइगर 3 की तुलना
एक व्यक्ति ने टाइगर 3 की तुलना अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान से की है. सख्स ने एक्स पर लिखा है, फिल्म में सलमान की एंट्री देखने के बाद एटली के लिए सम्मान हजारों गुना बढ़ गया है. 400 करोड़ के बजट के साथ YRF फेल! जवान में शाहरुख खान की एंट्री आज के युग में एपिक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनी रहेगी. यह प्योर सिनेमा है! कोई भी करीब नहीं आ सकता.'
After Watching #SalmanKhan’s entry in #Tiger3, respect for Atlee multiplied by a thousand. YRF failed with a 400cr Budget! #Tiger3Review #ShahRukhKhan’s Entry in #Jawan will remain the Epic Cinematic Experience in Today’s Era. This is Pure Cinema! No one can come close. pic.twitter.com/cRF6yyMccO
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) November 11, 2023
फिल्म के कैमियो में नजर आए शाहरुख-ऋतिक
बता दें, कि फिल्म 'टाइगर 3' का निर्देशन डायरेक्टर मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के एक्शन सीन्स के अलावा शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का भी कैमियो है.