Big Boss 17: बिग बॉस 17 के वीकेंड वार में कंटेस्टेंट्स की क्लास लागते नजर आए सलमान, प्रोमो हुआ जारी

Big Boss 17: बिग बॉस 17 वीकेंड वार के एपिसोड का प्रोमो जारी हो चुका है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. बिग बॉस सलमान खान जिन कंटेस्टेंट्सों की जमकर खिचाईं करने वाले वह इस वीडियो में देखा जा सकता है. साथ ही शो में सिंगर और रैपर किंग की भी एंट्री होने वाली […]

Date Updated
फॉलो करें:

Big Boss 17: बिग बॉस 17 वीकेंड वार के एपिसोड का प्रोमो जारी हो चुका है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. बिग बॉस सलमान खान जिन कंटेस्टेंट्सों की जमकर खिचाईं करने वाले वह इस वीडियो में देखा जा सकता है. साथ ही शो में सिंगर और रैपर किंग की भी एंट्री होने वाली है जो अपना पॉपुलर सॉन्ग ‘आफत’ गाने वाले हैं. चलिए आपको बिना इंतजार कराए 3 नवंबर 2023 के एपिसोड के प्रोमो वीडियो के बारे में बताते हैं.

इस प्रोमो की शुरुआत सिंगर किंग की एंट्री से होती है. सलमान खान सिंगर का स्वागत करते हैं और फिर वह अपने लोकप्रिय सॉन्ग आफत से सबका मनोरंजन करते हैं. किंग को देख अंकिता लोखंडे, नील, ऐश्वर्या से लेकर बाकी कंटेस्टेंट्स भी झूमने लगते हैं.

प्रोमो में गुस्सा करते नजर आए सलमान

इस दौरान सलमान खान कंटेस्टेंट्सों से बात करते हैं. जिसमें वे काफी नाराज दिखाई देते हैं. बीते हफ्ते शो में हुए सभी ड्रमों पर वह रिएक्ट करते हैं. वह समर्थ जुरेल से लेकर ईशा मालवीय पर अपना गुस्सा दिखाते हुए नजर आते हैं.

ईशा समर्थ की सलमान ने जमकर की खिचाईं

शो के प्रोमो में देखा जा रहा की सलमान खान ईशा के बॉयफ्रेंड और वाइल्ड कार्ड एंट्री समर्थ से कहते हैं, ईशा आपको बहुत मजा आ रहा है आपको इम्पोर्टेंस बहुत पसंद आ रही है. लेकिन भविष्य में आपको ये सब बहुत भारी पड़ने वाला है. आपने शो में आकर अपने आपको एक्सपोज कर दिया है. समर्थ मैं अगर आपकी जगह होता तो मैं कभी भी इस शो में नहीं आता