Big Boss 17: समर्थ जुरैल ने अभिषेक और ईशा के रिश्ते को लेकर किए कई बड़े खुलासे, जानिए क्या बोले?

Big Boss 17: टेलीविजन के सुपर रियलटी शो बिग बॉस 17 के 2 हफ्ते बीत चुके हैं. इस दौरान शो का ये हफ्ता काफी मजेदार रहा. इस बीच कंटेस्टेंट्स में नोक झोंक, मौज मस्ती, और धमाका देखने को मिला. वहीं शो में अब ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के आने से घर का मिजाज बदल […]

Date Updated
फॉलो करें:

Big Boss 17: टेलीविजन के सुपर रियलटी शो बिग बॉस 17 के 2 हफ्ते बीत चुके हैं. इस दौरान शो का ये हफ्ता काफी मजेदार रहा. इस बीच कंटेस्टेंट्स में नोक झोंक, मौज मस्ती, और धमाका देखने को मिला. वहीं शो में अब ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के आने से घर का मिजाज बदल सा गया है. जुरैल ने शो में वाइल्ड कार्ड के द्वारा एंट्री ली है. बिग बॉस के घर में आने के दौरान उन्होंने अपने और ईशा के रिश्ते को लेकर भी बात की. जहां ईशा उन्हें अपना बॉयफ्रेंड मानने से इनकार कर रही थीं. जुरैल बार-बार कहते रहे की ईशा केमरे के सामने झूठ ना बोलो. लेकिन एक्ट्रेस अपनी बातों से टस से मस नहीं हुईं.

अभिषेक को लेकर समर्थ जुरैल ने किया खुलासा

समर्थ जुरैल को घर के अंदर देख ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए थे. इतना ही नहीं समर्थ जुरैल और अभिषेक के बीच हाथापाई भी हो गई थी. ऐसे में घर के बाकी सदस्यों ने ईशा को समझाया कि उन्हें समर्थ के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लेना चाहिए. समर्थ ने ईशा से पूछा कि फिजिकली असाल्ट होने के बाद भी वे अभिषेक कुमार को कैसे एक दिन में माफ कर सकती हैं? इस दौरान समर्थ ने अभिषेक को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए.

ईशा को जलाना चाहते थे अभिषेक

समर्थ जुरैल ने बताया कि अभिषेक अपने पजेसिव नेचर के चलते ईशा को फिजिकली एब्यूज करते थे. एक बार ईशा ने बैकलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे देख अभिषेक को काफी गुस्सा आया था. दोनों कार में कहीं जा रहे थे और अभिषेक ने ईशा से उस फोटो को डिलीट करने को कहा. अभिषेक ने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो वे उन्हें कार से नीचे धक्का दे देंगे. इतना ही नहीं अभिषेक ने ईशा के चेहरे पर गर्म चाय फेंकने और उन्हें जलाने की बात भी कही थी.