सानिया मिर्जा के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री? फराह खान ने दिया साइनिंग अमाउंट

नई दिल्ली :  पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बेटे इजहान को लेकर अब बॉलीवुड में चर्चा तेज हो गई है. खबरें आ रही हैं कि सानिया मिर्जा के बेटे को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिलने वाली है. बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इजहान को साइनिंग अमाउंट दिया है. क्या सच में सानिया मिर्जा का बेटा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है? यह सवाल अब सभी के जेहन में है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली :  पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बेटे इजहान को लेकर अब बॉलीवुड में चर्चा तेज हो गई है. खबरें आ रही हैं कि सानिया मिर्जा के बेटे को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिलने वाली है. बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इजहान को साइनिंग अमाउंट दिया है. क्या सच में सानिया मिर्जा का बेटा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है? यह सवाल अब सभी के जेहन में है.

फराह खान का सानिया के बेटे को लॉन्च करने का वादा

सानिया मिर्जा के बॉलीवुड से अच्छे रिश्ते रहे हैं और उनकी सबसे करीबी दोस्त फराह खान हैं. फराह खान न केवल एक मशहूर फिल्म निर्माता हैं, बल्कि वह सानिया मिर्जा की निजी जिंदगी का भी हिस्सा रही हैं. फराह खान ने हाल ही में एक वीडियो में सानिया मिर्जा के बेटे इजहान से मजाक करते हुए कहा, "भूलना मत, मैं तुम्हें लॉन्च करूंगी, तू मेरा हीरो है." इस दौरान सानिया ने भी एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें फराह खान ने इजहान को 10 रुपये का नोट दिया था और कहा था कि वह उसे लॉन्च करेंगी. 

फराह खान ने खुद कहा, "यह साइनिंग अमाउंट था." हालांकि, उन्होंने इसे हंसी-मजाक के तौर पर कहा, लेकिन इसके बाद यह सवाल उठता है कि क्या सच में इजहान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे?

सानिया मिर्जा और फराह खान की दोस्ती

सानिया मिर्जा और फराह खान की दोस्ती काफी मजबूत है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आती हैं. हाल ही में दोनों फराह के कुकिंग चैनल पर साथ दिखीं, जहां फराह ने सानिया को अपना फेवरेट चिकन 65 पकड़ा था और सानिया ने भी फराह के चैनल के लिए खाना बनाया. इस वीडियो को बहुत पॉपुलरिटी मिली, और इसे सिर्फ 21 घंटे में 11 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.

इजहान का बॉलीवुड करियर?

जहां तक सानिया मिर्जा के बेटे इजहान की बॉलीवुड डेब्यू की बात है, फिलहाल सानिया ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है कि वह अपने बेटे को फिल्मों में भेजने के बारे में सोच रही हैं या नहीं. हालांकि, पुराने किस्सों से यह साफ है कि फराह खान ने इजहान को फिल्मों में लॉन्च करने का वादा किया है, और देखते हैं कि यह वादा कब पूरा होता है.
 
सानिया मिर्जा का बेटा इजहान बॉलीवुड में कदम रखेगा या नहीं, यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन फराह खान का साइनिंग अमाउंट देना और फिल्म इंडस्ट्री में उसकी एंट्री को लेकर चर्चा होना यह बताता है कि इजहान का भविष्य फिल्म इंडस्ट्री में हो सकता है. 
 

Tags :