शाहरुख ‘नाटकवाला’ पहले हैं, सुपरस्टार बाद में: एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी

नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी का कहना है कि शाहरुख खान ‘नाटकवाला’ पहले हैं और सुपरस्टार बाद में. जानेमाने थियेटर, टीवी और फिल्म कलाकार त्रिपाठी ने कहा कि एनएसडी के लिए अच्छा होगा कि अगर शाहरुख अतिथि के रूप में यहां आएं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी का कहना है कि शाहरुख खान ‘नाटकवाला’ पहले हैं और सुपरस्टार बाद में. जानेमाने थियेटर, टीवी और फिल्म कलाकार त्रिपाठी ने कहा कि एनएसडी के लिए अच्छा होगा कि अगर शाहरुख अतिथि के रूप में यहां आएं.

नाट्य विद्यालय को नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और इरफान सहित दिग्गज कलाकारों के लिए जाना जाता है.

त्रिपाठी ने यहां पीटीआई मुख्यालय में समाचार एजेंसी को दिये साक्षात्कार में बताया, “शाहरुख खान ने बैरी जॉन (दिल्ली में) के साथ बहुत थियेटर किया है. मैं उन्हें एक रंगकर्मी मानता हूं, मैं उन्हें नाटकवाला पहले और बाद में सुपरस्टार मानता हूं.”

एनएसडी निदेशक ने कहा कि उन्हें एक रंगकर्मी को इतना बड़ा सुपरस्टार बनते देख खुशी होती है.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक साधारण परिवार से एक साधारण व्यक्ति असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंचा, मैं खुद को इस तरह से देखता हूं. मैं खुद को देखकर कहता हूं ‘वाह’, यह मैं हूं.”

त्रिपाठी ने अक्टूबर 2023 में एनएसडी निदेशक के रूप में जिम्मेदारी संभालने से पहले थिएटर, टीवी और फिल्मों में निर्देशक, लेखक, अभिनेता और संगीतकार के रूप में काम किया है.

उन्हें ‘समुद्र मंथन’, ‘गन्नू भाई’, और ‘ताजमहल का टेंडर’ जैसे नाटकों में उनके काम और ‘तलवार’, ‘जुबान’ तथा ‘मुक्काबाज’ जैसी हिंदी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :