Shashi Kapoor Shatrughan Sinha: पुराने फिल्मी किस्से हर किसी को रोमांचित कर देते हैं. खासकर जब वह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से जुड़े हों. ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया जुड़ा है शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर के साथ. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में इस मजेदार किस्से का खुलासा किया, जब शशि कपूर ने उन्हें बेल्ट लेकर सेट पर दौड़ा लिया था.
यह वाकया तब का है जब शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर एक साथ कई फिल्मों में काम कर रहे थे. शशि कपूर अपने अनुशासन और समय की पाबंदी के लिए मशहूर थे. जबकि शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर सेट पर देर से पहुंचते थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि एक बार मैं सेट पर लेट हो गया, तो शशि कपूर गुस्से में बेल्ट लेकर मेरे पास आए और मुझे दौड़ाने लगे.
शत्रुघ्न सिन्हा ने उस मौके पर शशि कपूर को चुटकी लेते हुए कहा कि आपको फिल्म में आपके अनुशासन के लिए रखा गया है और मुझे मेरे टैलेंट के लिए. इस पर शशि कपूर ने हंसते हुए कहा था कि देखो कैसे बेशर्मी से बात कर रहा है. हालांकि यह सब केवल मजाक का हिस्सा था और दोनों ने इसे बहुत हल्के-फुल्के अंदाज में लिया. शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू में देर से आने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि मैं जानबूझकर लेट नहीं होता था. सुबह योगा करने में समय लग जाता था. अगर सेट पर 9 बजे पहुंचना होता था तो मैं कभी-कभी 12 बजे पहुंचता था. हालांकि उनकी बेहतरीन याददाश्त और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से शॉट अक्सर एक ही टेक में पूरा हो जाता था.
शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर की जोड़ी ने 'काला पत्थर', 'आ गले लग जा', 'शान', 'इल्जाम', और 'गौतम गोविंदा' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. दोनों कलाकारों के बीच ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी शानदार तालमेल था. शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के ये किस्से न केवल उनके अनुशासन और टैलेंट को दर्शाते हैं, बल्कि उनकी दोस्ती और मजाकिया अंदाज को भी उजागर करते हैं. ऐसे वाकये फिल्म इंडस्ट्री की दिलचस्प कहानियों को अमर बना देते हैं.