Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है. हर जगह उनके फैंस उन्हें देखने और उन्हें एक बार छूने की कोशिश करते रहते हैं. हालांकि इसकी वजह से उनके चारों ओर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रहता है. मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान रविवार की सुबह पहुंचे. हालांकि अक्सर अपने फैंस को खुश करने वाले सलमान आज थोड़े अलग मिजाज में नजर आ रहे थे.
सलमान खान के एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस की लंबी कतार लग गई. हालांकि सलमान इन्हें इग्नोर कर रहे थे, लेकिन एक समय ऐसा आया जब सलमान खान के सबसे वफादार बॉडीगार्ड शेरा को गुस्सा आ गया. उनके मालिक को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए वो वहां मौजूद लोगों पर चिल्ला उठे.
सलमान के बॉडीगार्ड का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें शेरा को पपराज़ी पर अपनी पूरी आवाज में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. इस समय सलमान के निजी बॉडीगार्ड जो हर मुश्किल समय में उनके साथ रहे हैं वे तस्वीरों में दिखने वाले लोगों को इंटरटेन करने के मूड में नहीं थे. एक समय ऐसा जब फोटो लेने की होड़ में कुछ पैपराजी ने धक्का दिया. हालांकि वहां मौजूद सलमान के गार्ड ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया, लेकिन अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही शेरा ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि कोई नहीं चाहिए.
फोटोग्राफरों ने शेरा के इतना कहने के बाद भी अपना वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन रखा, तो इसपर शेरा ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने फोटोग्राफर को चिल्लाते हुए कहा कि ओए अब बस कर. हालांकि सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब शेरा ने किसी पर भी चलाया हो. कई गुना ज्यादा भीड़ होने के बाद भी शेरा सलमान खान को आसानी से बाहर निकालते रहे हैं. लेकिन आज उनका मिजाज कुछ अलग था. वहीं दूसरी तरफ सलमान भी उन्हें रोकते नहीं है और टेशन भरे चेहरे के साथ कार में जाकर बैठ गए. इस साल ईद में सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्म उनती चल नहीं पाई.