Sikandar Teaser : सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर अब धमाकेदार अंदाज में सामने आ चुका हैं. इस क्लिप में भाईजान के स्वैग के साथ रश्मिका मंदाना की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी. निर्देशक एआर मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के अंडर में सलमान खान के जबरदस्त एक्शन सीन, रश्मिका और सत्यराज की झलक ने लोगों को उत्साहित कर दिया हैं.
इस ईद पर, भाईजान अपने चाहने वालों के लिए ‘सिकंदर’ के रूप में एक शानदार तोहफा लेकर आ रहे हैं. भाईजान ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया हैं, जिससे सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा बढ़ गई है.
टीजर की शुरुआत सलमान खान के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वो कहते हैं, 'दादी ने नाम सिकंदर रखा, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब.' उसी समय भाईजान की एंट्री होती है, जबकि उनका चेहरा पर्दे से छुपा रहता है. तुरंत बाद एक धमाकेदार विस्फोट होता है, जिसमें सलमान अपने दुश्मनों पर भारी पड़ते दिखते हैं. रश्मिका मंदाना की धमाकेदार झलक भी इस धमाल में शामिल है, वहीं सत्यराज भी नजर आ रहे है, जिन्होंने ‘बाहुबली’ में कटप्पा का किरदार निभाया था.
सलमान खान का ‘सिकंदर’ टीजर सामने आ चुका है, जिसमें उनके और भी जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिलते हैं. टीजर से अंदाज़ा होता है कि सत्यराज का किरदार एक पॉलिटिशियन के रूप में उभर कर सामने आएगा. अंत में सलमान कहते हैं, "इतनी तो पॉपुलैरिटी है कि आईपीएस का एक्जाम देकर पुलिस बन जाऊंगा, और बिना परीक्षा दिए नेता. विकास पर मजबूर मत कर, बेटा."
‘गजनी’ के डायरेक्टर एआर मुरुगदास की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी साथ दिखाई देगी. टीजर में भाईजान का स्वैग साफ झलकता है,जिसमें वो खूब जच रहे हैं. जिससे लगता है कि इस ईद पर उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.
इस फिल्म का यह दूसरा टीजर वीडियो है. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस से खूब प्यार मिला था. खासतौर पर सलमान खान का दमदार डायलॉग- ‘सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. बस मेरे मुड़ने की देर’ ने लोगों को बहुत आकर्षित किया था.
सलमान खान को आखिरी बार ‘टाइगर 3’ (दिसंबर 2023) में देखा गया था और जब से उन्होंने कोई नई फिल्म नहीं की हैं. अब इतने इंतजार के बाद यह देखना दिलचस्प होगा की वो इस फिल्म में क्या धमाल मचाने वाले हैं.