banner

Bollywood News: सोनम कपूर ने घटाया वजन, दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन! फैंस जमकर कर रहे तारीफ

Bollywood News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर पिछले लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना रखी है. वो इन दिनों अपनी फैमिली के साथ काफी वक्त बिता रही हैं. एक बेटे की मां होकर भी एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखा है.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1928714519_1705572862.webp

Courtesy:

sonam kapoor

sonam kapoor

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1601611346_1705572911.webp

Courtesy:

सोशल मीडिया पोस्ट

सोनम कपूर ने हालही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की. जिसमें सोनम बेहद फिट नजर आ रही है. जिसे देखकर फैंस भी उन पर फिदा हो गए है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1024892312_1705572960.webp

Courtesy:

इंस्टाग्राम स्टोरी

इंस्टाग्राम स्टोरी में सोनम ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वे ब्लैक कलर के जिम आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस फोटो में वे मिरर के सामने वीडियो बनाती दिख रही हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1608514038_1705573006.webp

Courtesy:

स्टोरी कैप्शन

स्टोरी के कैप्शन में सोनम कपूर ने लिखा, 'क्या बात है, 20 किलो वजन कम कर लिया है. 6 किलो और करना बाकी है'

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_640994420_1705573035.webp

Courtesy:

एक बेटे की मां

सोनम कपूर एक बेटे की मां है. सोनम ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से 2018 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद 2022 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम वायु है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1138312647_1705573100.webp

Courtesy:

सोनम काफी एक्टिव है

सोशल मीडिया पर सोनम काफी एक्टिव है. वो अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती है. हालांकि उन्होंने अब तक अपने बेटे का चेहरा सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है.