Sonu Sood Wife: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद मंगलवार को मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे की शिकार हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक सोनाली को चोट आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ सफर कर रही थी.
दुर्घटना के बाद सोनाली, उनके भतीजे और उनकी बहन को नागपुर के मैक्स अस्पताल ले जाया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक गाड़ी सोनाली के भतीजे चला रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी.
हादसे की जानकारी मिलते ही सोनूं सूद तुंरत अपनी पत्नी का हाल जानने अस्पताल पहुंचें है. जानकारी के मुताबिक सोनाली और उनके भतीजे को गंभीर चोट आई है. वहीं उनकी बहन को मामूली चोट लगी है.डॉक्टरों ने उनकी रिकवरी पर नज़र रखने के लिए उन्हें 48 से 72 घंटे तक कड़ी निगरानी में रखा है. यह घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.
"Glad to hear that Sonu Sood’s wife had a miraculous escape from a major accident. Wishing her good health and safety. Life is truly unpredictable! #SonuSood #StaySafe #Grateful pic.twitter.com/6obrtNl8il
— PixelPhantom (@PhantomOfPixels) March 25, 2025
इस खराब समय पर सोनू सूद के फैंस ने उनके परिवार की जल्द रिकवरी की दुआ की है. सोनू परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किए गए हैं. इस समय सोनू सूद अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस घटना में सोनाली सूद की गाड़ी बुरी तरह से छत्तिग्रस्त हो गई है. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर नजर आ रहा है. हालांकि कोई भी जानकारी या आधिकारिक फोटो जारी नहीं किया गया है.