Tejas Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी ‘तेजस’, 8वें दिन फिल्म ने इतना किया कलेक्शन

Tejas Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनोट की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर चुकी है. इस मूवी से कंगना ने काफी उम्मीदें लगाई थीं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन ने एक्ट्रेस को निराशा में डाल दिया है. कंगना की […]

Date Updated
फॉलो करें:

Tejas Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनोट की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर चुकी है. इस मूवी से कंगना ने काफी उम्मीदें लगाई थीं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन ने एक्ट्रेस को निराशा में डाल दिया है. कंगना की फिल्म तेजस अपने रिलीज होने के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

वहीं, मूवी से उम्मीद लगाई गई थी कि वीकेंड के दौरान इसके कलेक्शन में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई. अब फिल्म के 8वें दिन की कमाई नें कंगना को और निराश कर दिया है.

फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन

फिल्म के 8वें दिन ( शुक्रवार) के कलेक्शन की बात करें तो, सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, फिल्म ने केवल 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. अभी तक इस मूवी की कुल कमाई 5.56 करोड़ रुपए हैं. वहीं जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रदर्शन दिखा रही है, उसे देख कर ऐसा लग रहा है कि ‘तेजस’ जल्द ही धराशाई होने वाली है. बता दें कि ‘तेजस’ ने बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ’12वीं’ फेल के साथ सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी.