Tejas: फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा पा रही है. वहीं कंगना रनौत की एक्शन फिल्म के लिए शुरुआती समय ही खराब रहा है. बीते दिन सोमवार की बात की जाए तो, मूवी1 करोड़ के आंकड़े से नीचे आ गई है. जबकि Sacnilk.com के बताए गए शुरुआती अनुमान के मुताबिक, तेजस ने सोमवार को 50 लाख का कलेक्शन कर पाई है. जबकि सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म रिलीज के 4 दिनों के उपरांत 4.25 करोड़ की कमाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार, तेजस ने बीते दिन 6.6 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी ही दर्ज कर पाई है. वहीं फिल्म ने 1.25 करोड़ की ओपनिंग के उपरांत से कोई सुधार नहीं दिखाया है. साथ ही शनिवार व रविवार को भी इसी तरह के आंकड़े दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि तेजस में कंगना ने तेजस गिल नाम की भारतीय वायु सेना पायलट का रोल निभाया है. जो कि पायलट बनने के लिए जीवन में कड़ी मेहनत करती है. इस दरमियान वह फिर एक खतरनाक बचाव मिशन पर निकलती है.
फिल्म तेजस दर्शकों के दिलों में नहीं उतर पाई है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसके खराब प्रदर्शन को देखते हुए, फिल्म व्यापार विशेषज्ञ गिरीश जौहर ने कहा कि, “ प्रत्येक लोगों को पता है कि, यह एक काल्पनिक दलित कहानी है. जिसमें हवाई जहाज तो हैं, परन्तु जिन्होंने मिशन इम्पॉसिबल एवं टॉप गन देखी है. जिन्हें फिल्म उस स्तर की नहीं लगी, मेरा मानना है कि, शायद उन्हें आभास हो गया होगा कि कमी है.
आपको बता दें कि, अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं इनका बॉलीवुड से भी 36 का आंकड़ा है, कंगना ने हाल ही में राजधानी दिल्ली में दशहरे के शुभ अवसर पर रावण करके बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बन गई हैं. जिसके तुरंत बाद उनकी फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. जो कुछ खासा कमाई नहीं कर पा रही है.