Salaar Box Office Collection Day 7 Worldwide: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास की फिल्म 'सालार' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है.मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 308 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. फिल्म हर दिन करोड़ों रुपए का कारोबार कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं सालार वर्ल्डवाइड पर भी अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है. बता दें, कि रिलीज के 6 दिनों में ही फिल्म ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पर लिया था. इस बीच फिल्म की 7 वें दिन की भी कमाई सामने आ गई है.
सलार ने अपने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड पर 176.52 करोड़, दूसरे दिन 101.39 करोड़, तीसरे दिन 95.24 करोड़, चौथे दिन 76.91 करोड़, पांचवे दिन 40.17, छठे दिन 31.62 करोड़ और सातवें दिन 20.78 करोड़ की कमाई की है. जिसके साथ फिल्म ने दुनियाभर में कुल 542.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
इस दौरान फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सालार की लेटेस्ट कमाई की जानकारी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सालार ने दुनिया भर में अब तक 542.63 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस दौरान फिल्म 550 करोड़ के आंकड़े को छूने से महज कुछ ही दूरी पर है. ट्रेंड पंडितों के अनुसार सालार बहुत जल्द 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 29, 2023
#Prabhas' #SalaarCeaseFire
Completes WEEK 1 on a fantastic note.
Day 1 - ₹ 176.52 cr… pic.twitter.com/JyuT4uFyF0
अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. मूवी का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. जो केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशन के लिए भी जाने जाते हैं. सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज, सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और टीनू अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं.