Tiger 3 Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 ने अपने शुरुआती दौर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. लेकिन अब मूवी की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस बीच फिल्म के 11 वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. जो फिल्म मेकर्स को काफी निराश कर देने वाला है.
टाइगर 3 ने 11वें दिन इतना किया कलेक्शन
टाइगर 3 को लेकर अब दर्शकों के बीच उत्साह कम होने लगा है. जिसका अंदाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख कर लगाया जा सकता है. मूवी को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने अपने 11 वें दिन केवल 3.99 करोड़ रुपए की कमाई की है. ये कलेक्शन सलमान और उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है. वहीं इस कमाई के बड़ा फिल्म का टोटल कलेक्शन 247.94 करोड़ ही हो पाया है. जबकि ये मूवी 300 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है.
ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन
फिल्म की कमाई को लेकर बात करें तो मूवी ने अपने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे दिन ये आंकड़ा 59.25 करोड़ रुपए का रहा . वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 44.30, चौथे दिन 21.1 करोड़ और पांचवें दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25, सातवें दिन 18.5, आठवें दिन 10.5, नौवें दिन 7.35 और दसवें दिन 6.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अच्छी कमाई कर रही है. मूवी ने केवल 10 दिनों में कुल 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
डायरेक्टर मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी टाइगर 3
डायरेक्टर मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में सलमान अविनाश सिंह राठौर और कैटरीना जोया का किरदार में हैं. वहीं मूवी में विलेन की भूमिका में अभिनेता इमरान हाशमी हैं.