12th Fail Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 12वीं फेल’ 9 वें दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन

12th Fail Collection Day 9: डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. बता दें, कि फिल्म ने अपनी राइवल मूवी ‘तेजस’ को भी पछाड़ दिया है. पहला हफ्ता बीतने के बाद मूवी ने दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. शनिवार […]

Date Updated
फॉलो करें:

12th Fail Collection Day 9: डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. बता दें, कि फिल्म ने अपनी राइवल मूवी ‘तेजस’ को भी पछाड़ दिया है. पहला हफ्ता बीतने के बाद मूवी ने दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली.

क्या है फिल्म की स्टोरी?

फिल्म 12वीं फेल में एक लड़के के 12वीं में फेल होने से लेकर सबसे बड़ी परीक्षा सिविल सर्विसेज का एग्जाम पास करने तक के सफर को दिखाया गया है. मूवी में विक्रांत मेसी लीड एक्टर हैं.

फिल्म ने शनिवार को इतना किया कलेक्शन?

फिल्म 12वीं फेल के कलेक्शन को लेकर बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने शनिवार को 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपए तक की कमाई की थी. फिल्म के टोटल कलेक्शन को लेकर बात करें तो अब तक मूवी ने 18 करोड़ रुपए तक की कमाई की है.

विक्रांत मेसी और पलक लालवानी स्टारर इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 13 करोड़ 4 लाख रुपए का कारोबार किया था. इसमें सबसे अधिक कमाई मूवी ने हिन्दी भाषा में और बाकी कलेक्शन कन्नड वर्जन से किया है. वहीं फिल्म को देशभर में 600 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

फिल्म का अब तक कलेक्शन

फिल्म ने पहला दिन- 1.05 करोड़, दूसरा दिन- 2.40 करोड़, तीसरा दिन- 3 करोड़, चौथा दिन-1.20 करोड़, पांचवां दिन-1.35 करोड़, छठा दिन-1.65 करोड़, सातवां दिन -1.20 करोड़, आठवां दिन – 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.