Bhojpuri Cinema: देश में जिस तरह से हिंदी फिल्मों के लिए बॉलीवुड, साउथ फिल्मों के लिए टॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों पॉलीवुड है, उसी तरीके से भोजपुरी फिल्मों की अपनी एक दुनिया है. भोजपुरी सिनेमा यूपी, बिहार और झारखंड में मुख्य तौर पर देखा जाता है. हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने विदेशों तक फेमस हो चुके हैं. इसकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है. यही कारण है कि भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स न सिर्फ महंगे होते जा रहे हैं बल्कि गूगल सर्च में भी ट्रेंड कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं इस इंडस्ट्री के सबसे महंगे और पॉपुलर सितारे.
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इस समय इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार हैं. पवन सिंह एक फिल्म के लिए 35-40 लाख और एक गाने के लिए 1-2 लाख रुपए चार्ज करते हैं. वहीं इनके नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये 40 करोड़ रुपये कमाते हैं. हर एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 50 हजार से 3 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
दूसरे नंबर पर अनुभवी और राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले अभिनेता मनोज तिवारी का नाम आता है. मनोज तिवारी जो अब राजनीति में सक्रिय हैं, वो भोजपुरी सिनेमा के शुरुआती सुपरस्टार्स में से एक हैं. वो एक गाने के लिए 2-3 लाख रुपए लेते हैं. वहीं बिजनेस टुडे के अनुसार 28.05 करोड़ का उनका नेटवर्थ है.
राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले अभिनेता रवि किशन ने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी और साउथ सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है. उनकी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बनाया. वहीं इनके नेटवर्थ की बात करें तो लगभग 21 करोड़ रुपये बताया जाता है.
यूट्यूब ट्रेंडिंग के स्टार खेसारी लाल यादव कम समय में ही भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और ट्रेंडिंग स्टार बन गए. एक गाने के लिए 50-80 हजार रुपए लेते हैं. अगस्त 2023 तक इनका नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये बताया गया था. उनके गाने यूट्यूब पर हमेशा ट्रेंड करते हैं और फैंस के बीच खासा क्रेज बनाए रखते हैं.
दिनेश लाल यादव जिन्हें 'निरहुआ' के नाम से जाना जाता है वो भोजपुरी सिनेमा के सबसे पसंदीदा चेहरों में से एक हैं. हालांकि निरहुआ फिल्मों और गानों के लिए सबसे कम फीस चार्ज करते हैं. उनकी सादगी और अभिनय ने उन्हें फैंस के दिलों में खास जगह दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका 12 करोड़ का नेटवर्थ है.