Ajey-The Untold Story of a Yogi: बॉलीवुड में कई सारे राजनेताओं के जीवन पर फिल्म बनाई गई है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. इस फिल्म के बारे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इमोशन, संघर्ष और उनके योगी से राजनेता बनाने की कहानी के बारे में बताया गया है.
सीएम योगी पर आधारित इस फिल्म का नाम 'अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' दिया गया है. जिसे बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है. आने वाली इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. पहले लुक को देखकर राजनीति में रूची रखने वाले और सीएम योगी के बारे में जानने वाले व्यक्तियों के बीच चर्चा तेज हो गई है.
इस फिल्म में ऐसे कई दृश्य दिखाए गए हैं, जिसे पहले कहीं भी रिलीज नहीं किया गया है. सीएम योगी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का मोशन पोस्टर बुधवार को रिलीज किया गया. जिसमें उनके शुरुआती जीवन, नाथपंथी योगी बनने के उनके फैसले और राजनेता के तौर पर सत्ता तक के सफर समेत उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक रास्ते को आकार देने वाले निर्णायक पलों को दिखाया गया है.
सीएम योगी पर आधारित इस फिल्म को शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है. इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और त्याग का जबरदस्त मिश्रण पेश किया जाएगा. अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है 'उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसको अपना बना लिया.'
रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित 'अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का उद्देश्य आध्यात्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से योगी आदित्यनाथ के परिवर्तन को प्रदर्शित करना है. फिल्म की निर्माता रितु मेंगी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों से भरा है. फिल्म में उनके सफर को नाटकीय ढंग से पेश किया गया है. इसे साल 2025 में कई भाषाओं में रिलीज करने की योजना है. यह फिल्म दृढ़ संकल्प और नेतृत्व की कहानी के साथ युवा दर्शकों को प्रेरित करने के लिए बनाई जा रही है.