Tiger 3: टाइगर 3 को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट, इस दिन रिलीज़ किया जाएगा ट्रेलर!

Tiger 3: बॉलीवुड स्टार अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की जोड़ी वर्षों बाद फिल्म टाइगर 3 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. दोनों बॉलीवुड स्टार्स ने अब तक साथ में दो बैक टू बैक ब्लॉकबास्टर फिल्में दी हैं. इससे पहले इस जोड़ी ने 2017 में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में एक […]

Date Updated
फॉलो करें:

Tiger 3: बॉलीवुड स्टार अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की जोड़ी वर्षों बाद फिल्म टाइगर 3 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. दोनों बॉलीवुड स्टार्स ने अब तक साथ में दो बैक टू बैक ब्लॉकबास्टर फिल्में दी हैं. इससे पहले इस जोड़ी ने 2017 में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में एक साथ धमाल मचाया था.

फिल्म का टीजर पहले हो चुका है रिलीज़

फिल्म टाइगर 3 का टीजर और पोस्टर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है. वहीं फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर इंतजार खत्म हो चुका है, फिल्म का ट्रेलर16 अक्टूबर को रिलीज़ हो रहा है. वहीं फैंस के बीच उत्सुकता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होगा?

16 अक्टूबर को रिलीज़ होगा ट्रेलर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को उनकी फिल्म टाइगर 3 में फैंस जल्द फुल ऑन एक्शन करते हुए बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं. वहीं सलमान खान ने सोशल मे मीडिया पर टेलर को लेकर एक अपडेट डालते हुए दर्शकों में हलचल मचा दी है.

उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया कि ,”टाइगर-3 का ट्रेलर, 16 अक्टूबर को 12 बजे रिलीज होगा. आप सब ही अपना कैलेंडर मार्क कर लीजिए. टाइगर-3 का ट्रेलर रिलीज होने में केवल तीन दिन बचे हैं.

दिवाली पर रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें कि टाइगर 3 का निर्देशन डायरेक्टर मनीष शर्मा कर रहें हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स के मुख्य आदित्य चोपड़ा कर रहें हैं. फिल्म को दिवाली के दिन रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म को हिन्दी भाषा के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा.