Tiger 3 Advance Booking: धमाल मचाने को तैयार ‘टाइगर 3’, एक ही दिन में करोड़ों के टिकट हुए बुक

Tiger 3 Advance Booking: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के रिलीज होने को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मूवी में पहले से अधिक फाइटिंग सीन्स देखने को मिलने वाले हैं. फिल्म दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल […]

Date Updated
फॉलो करें:

Tiger 3 Advance Booking: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के रिलीज होने को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मूवी में पहले से अधिक फाइटिंग सीन्स देखने को मिलने वाले हैं. फिल्म दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं आज से मूवी की टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जिसमें फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिला है.

टिकट की बुकिंग में मिला गजब रिस्पांस

फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर डिजिटल बुकिंग वेबसाइट बुक माय शो पर अधिक संख्या में लोगों द्वारा टिकट बुक किये गए हैं. इस दौरान फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 2डी वर्जन्स, आईमैक्स 2डी और 4डी वर्जन्स में टिकट बुकिंग में अच्छा कलेक्शन किया है. इस अनुसार, ‘टाइगर 3’ को पहले दिन ही बेहतरीन कमाई करने का मौका मिल सकता है.

इतनी टिकट हुई बुक

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ से अधिक रुपए की टिकट बुकिंग का कलेक्शन किया है. हिन्दी भाषा में 3292 टिकट्स बुक हुए जिसके साथ फिल्म ने भाषा में 89 लाख रुपए की कमाई की. वहीं, आईमैक्स 2डी में 831 टिकट्स और 4डीएक्स में 67 टिकट्स की बुकिंग हुई. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आईमैक्स 2डी में फिल्म ने 55 लाख और 4डीएक्स में 43,430 तक का कलेक्शन किया है.

कहां बिकी कितनी टिकटें

पीवीआर 7800, सिनेपॉलिस 2300, 2डी 32,192, 2डी आईमैक्स 831 , 4डी 67 , बुक माय शो 40,000 से अधिक टिकट बुक किये गए.