Varun Lavanya Wedding: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता वरुण तेज और अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी अपनी शादी को लेकर फैंस के बीच लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दोनों कल इटली में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. वहीं अब साउथ के मेगास्टार अभिनेता चिरंजीवी के भतीजे वरुण और लावण्या की हल्दी से लेकर मेहंदी तक की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं. इसी बीच हाल ही में लावण्या और वरुण तेज की शादी की पहली फोटो भी सामने आ चुकी है, जिसमें दोनों कपल के साथ कई सुपरस्टार्स और परिवार के सदस्य भी फ्रेम में नजर आ रहे हैं.
वरुण-लावण्या की तस्वीरें आई सामने
साउथ स्टार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी से लेकर उनके बारात तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें, कि रामचरण के एक फैन क्लब ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें लावण्या लाल साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी में काफी सुंदर लग रही हैं, तो वहीं वरुण तेज भी क्रीम रंग की शेरवानी पहने हुए हैं.
इन तस्वीरों में उनके साथ उनके चाचा पवन कल्याण और साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी के साथ-साथ कई कजिन्स भी नजर आ रहे हैं. इस वेडिंग फोटो में एक्टर अल्लू अर्जुन और साई तेज जहां कुर्ते-पजामे में दिखे, तो वहीं राम चरण शर्ट और जींस में कैजुअल लुक में दिखाई दिए.
वरुण तेज की बारात ले जाने की फोटो हुई वायरल
इन सभी तस्वीरों के अलावा भी फैन क्लब ने उनकी शादी की कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर वरुण तेज की बारात की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह विंटेज कर में बैठकर एक लोकैशन से पत्नी लावण्या की लोकेशन पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा वरुण और लावण्या के शादी के मंडप की भी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों कपल अपनी आने वाली ज़िंदगी के लिए कामना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक सुंदर फोटो और सामने आई जिसमें अभिनेता चिरंजीवी और उनकी पत्नी अपनी पोती के साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं.
5 नवंबर को होगा ग्रैंड रिसेप्शन
बता दें, कि वरुण तेज और लावण्या के इटली से हैदराबाद लोटने के बाद 5 नवंबर को अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के लिए ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया है.