विक्रांत मैसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, बताया क्या है अगली प्लानिंग

द साबरमती रिपोर्ट एक्टर विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. अपने इस फैसले से मैसी ने सबको चौंका दिया है. विक्रांत इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चे में थे. तभी उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको झटका दिया है. हालांकि विक्रांत अपने प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चे में रहते हैं. उनके परिवार में कई धर्मों के लोग है. जिसके बारे अक्सर चर्चा होती रहती है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Vikrant Massey Retirment: विक्रांत मैसी ने अपनी करियर की शुरूआत टेलीविजन से शुरू किया था. जिसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड दुनिया में पैरे जमा लिए. इन दिनों विक्रांत अपनी नहीं फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चे में हैं. हालांकि इसी बीच उन्होंने एक्टिंग करियर से अलविदा लेने का फैसला किया है.

हाल ही में विक्रांत  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. उनके इस ऐलान से उनके फैन्स हैरान रह गए. इस फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं. लोगों के बीच ये सवाल है कि करियर में इतने ऊपर तक पहुंचने के बाद अचानक उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया. लोगों ने अनुमान लगाया है कि साबरमती फिल्म के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है. 

लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी

विक्रांत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अब समय आ गया है कि मैं अपने परिवार को समय दूं और अपनी जीवनशैली में बदलाव लाऊं. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने एक बेबी बॉय का स्वागत किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में भी खुलकर बताया.विक्रांत ने 2022 में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से हिमाचल प्रदेश में शादी की थी.

एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया था कि शीतल ने उनके स्ट्रगल के दिनों में काफी मदद की है. उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में धर्म और परिवार के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा था कि हमारे घर में जातिवाद या धर्म का कोई फर्क नहीं है. विक्रांत ने बताया कि उनके एक कजिन ने गुजराती लड़की से और उनकी मौसी ने मुस्लिम से शादी की है. जो उनके परिवार के धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को दर्शाता है.

परिवार के अंदर सभी धर्म

विक्रांत ने अपनी भाई मोइन के बारे में भी बात की. जिनका नाम अब इस्लामिक धर्म से जुड़ा हुआ है. विक्रांत ने कहा मेरे भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम कबूल किया था. इसमें मेरे माता-पिता ने उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में विविधता है, क्योंकि उनकी मां सिख धर्म और पिता ईसाई धर्म को मानते हैं. विक्रांत ने यह भी कहा कि उन्होंने एक हिंदू लड़की से शादी की है. विक्रांत ने अपने घर के बारे में बताते हुए कहा कि उनका घर मुंबई के एक ऐसे इलाके में है जहां मंदिर, मस्जिद और चर्च सब हैं. विक्रांत ने कहा था कि यह हम सभी के लिए एक बड़ी खूबसूरती है कि हम एक ही घर में विभिन्न धर्मों का सम्मान करते हैं.

Tags :