धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल में क्यों हुआ तलाक? अब सामने आई वजह!

Dhanashree Chahal Divorce: युजवेंद्र चलह और धनश्री वर्मा अब अलग हो गए हैं. इस बात की जानकारी पूरी दुनिया को है. हालांकि महज चार साल की शादी में दोनों अलग क्यों हो गएं इस बात पर कई तरह की बातें निकलकर सामने आई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Dhanashree Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेट प्लेयर युजवेंद्र चलह और धनश्री वर्मा अब अलग हो चुके हैं. यह खबर अब किसी से भी अंजान नहीं रहा. कुछ दिनों पहले दोनों मुंबई की एक अदालत में पेश होकर अपने इस रिश्ते को ख्तम कर दिया. हालांकि इस बीच यह भी कहा जा रहा था कि धनश्री ने तलाक के लिए 60 करोड़ो रुपये का गुजारा भत्ता मांगा है . लेकिन उनके परिवार और उन्होंने इस बात को पूरी तरह से इंकार कर दिया है. 

दोनों के फैंस के बीच इस खबर को लेकर काफी चर्चा है. कुछ लोग इसके लिए धनश्री को जिम्मेवार बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे चहल की मर्जी कह रहे हैं. उनके अलग-अलग होने के पीछे कई तरह के रिजन दिए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक यह किसी को नहीं पता है कि दोनों अलग किस वजह से हुए लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसकी वजह पर आशंका जताई जा रही है. 

इस वजह से हुए अलग

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अदालत में पेश होने पर जब जज ने दोनों से अलग होने का रीजन पूछा तो उन्होंने कंपैटिबिलिटी इश्यू बताया. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे. दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थी, जिसकी वजह से अंत में उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.  हालांकि इस केश पर काम कर रहे एक वकील ने पहले कहा था कि मेरे पास इस मामले पर कोई जानकारी नहीं है और मीडिया को भी रिपोर्ट करने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए. जिससे की किसी के बारे में भी कोई गलत बात ना फैल जाए. वहीं गुजारा भत्ता के अपवाहों को लेकर भी धनश्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है. 

गुजारा भत्ता पर मचा बवाल

धनश्री के परिवार ने भी गुजारा भत्ता के खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है. परिवार के सदस्य ने बयान जारी करते हुए कहा कि धनश्री वर्मा ने चहल से कभी कोई गुजारा भत्ता नहीं मांगा है. ऐसी खबरें पूरी तरह से निराधार है.  मैं बिल्कुल स्पष्ट कर देता हूं कि ऐसी कोई राशि कभी मांगी नहीं गई है, या यहां तक ​​कि इसकी पेशकश भी नहीं की गई है. ऐसी जानकारी जिसकी जांच ना की गई हो उसे प्रकाशित करना बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना है, जो न केवल पक्षों को बल्कि उनके परिवारों को भी परेशान करता है. बता दें कि धनश्री और चलह कोरोना के तुरंत बाद 2020 में शादी के बंधन में बंध गए थे.

Tags :