'मैं उन्हें सलाम करता हूं...', SSR के मौत मामले में CBI के क्लोजर के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील ने क्यों दिया ऐसा बयान?

बॉलीवुड के सुपर स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI द्वारा रिया चक्रवर्ती को क्लिन चीट मिल गया है. इस मामले में अब रिया चक्रवर्ती के वकील ने बयान जारी किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Sushant Singh Rajput: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने लगभग पांच साल बाद बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. जांच एजेंसी ने इस मामले में एक्ट्रेर रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. जिसके बाद अब रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

मानेशिंदे ने सीबीआई की रिपोर्ट का फैसला स्वागत किया. साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में काफी कठिनाइयों का सामना करने के लिए रिया को सलाम किया. एक निजी चैनल से बात करते हुए मानेशिंदे ने कहा कि मैंने पहले दिन से ही रिया को क्लीन चिट दे दी थी, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पूरी तरह से आत्महत्या थी. इसमें रिया चक्रवर्ती की कोई संलिप्तता नहीं थी. 

रिया ने जेल में बिताए 27 दिन

सतीश मानेशिंदे ने कहा कि घटना से छह दिन पहले रिया सुशांत के घर छोड़कर चली गई थी, उसके बाद से वह सुशांत के संपर्क में नहीं थी. उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि रिया को किस आधार पर इस मामले में घसीटा गया. लोगों ने जो कहानी फैलाई वह अब सीबीआई की रिपोर्ट से पूरी तरह से झूठी साबित हो गई है. रिया चक्रवर्ती पहले दिन से ही निर्दोष थी. इसलिए उसने इस केस को एक शेरनी की तरह लड़ा. मैं उसे बंगाल टाइगर कहता था. मैं रिया को इतना कुछ सहने के लिए सलाम करता हूं. बिना किसी कसूर के उन्होंने 27 दिन जेल में बिताए थे. जो की किसी भी इंसान के लिए आसान नहीं है.

सीबीआई का शुक्रिया

सीबीआई की ओर से कहा गया कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि रिया के उकसावे के कारण सुशांत ने आत्महत्या की है. सुशांत के मौत के बाद इस मामले को सीबीआई ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी. जिसने सुशांत के पिता के.के. सिंह की शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. इससे पहले एक बयान में मानेशिंदे ने कहा था कि सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में झूठी कहानी की मात्रा पूरी तरह से अनुचित थी.

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान लोग काफी फ्री थे. इस हर कोई टेलीविजन और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था. निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया और पेश किया गया. याद दिला दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट की छत से लटके मिले थे.

Tags :