Vitamin D: हर मौसम के हिसाब से खान पान निर्धारित होता है. लेकिन धीरे-धीरे आ रहे बदलाव की वजह से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने लगी है. लोग अब ज्यादातर धूप से बचने की कोशिश करते हैं. जिसकी वजह से लोगों को विटामिन डी कमी होने लगी है.
विटामिन डी की कमी होने की वजह से लोगों को हड्डियों में कमजोरी होने लगी है. कम उम्र में भी लोग दर्द की समस्या से पीड़ित होने लगे हैं. इस समस्या से बचने के लिए आप अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव कर सकते हैं. जिससे आपको भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलेगा, जो की एक स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है.
सूर्य की रौशनी आपके शरीर को आवश्यक विटामिन डी प्रदान कर सकता है, जो समग्र स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देता है. इसके लिए आप हर रोज सुबह-सुबह धूप जरूर सेंकने की कोशिश करें. हो सकते तो नहाने से पहले धूप में तेल लगाकर बैठे जो की आपके शरीर को मजबूती प्रदान करेगा. धूप में रहने पर हमारा शरीर अपने आप विटामिन डी का उत्पादन करना शुरू कर देता है. इसका मतलब है कि सिर्फ़ आधे घंटे की धूप लेने से आपको जीवन भर विटामिन डी की गोलियां लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालाँकि, धूप से विटामिन डी प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है कि जितना संभव हो सके उतने कम कपड़े पहनें, यानी त्वचा को जितना संभव हो सके धूप के संपर्क में आने दें.
धूप में बैठने से विटामिन डी की कमी जरूरी दूर होती है. लेकिन इसमें बैठने का भी एक सही समय होता है. उस समय पर धूप सेकनें से आपको भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलेगा. विटामिन डी के लिए आप गर्मियों में 8 बजे तक धूप लें. सर्दियों में सूरज देर से उगता है, इसलिए आप सुबह 9 बजे तक धूप ले सकते हैं. इससे शरीर को विटामिन डी मिलेगा. इसके बाद धूप लेना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. इसके अलावा आप अपने खाने में मशरूम, साबुत अनाज, अनाज, अंडे और संतरे का जूस जैसी चीजों को जरूर शामिल करें.