शरीर में दिखने लगे ये बदलाव तो हो जाएं सावधान, सर्दियों में बढ़ सकती हैं कई बीमारियां

सर्दी के मौसम के दौरान कई बीमारियां बढ़ जाती है. आपकी परेशानी ज्यादा ना बढ़े इसके लिए समय रहते कुछ बातों पर ध्यान देने की जरुरत है. साथ उसकेलक्ष्णों को सही समय पर पहचानना जरुरी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Winter Disease: सर्दियों का मौसम हमेशा अपनी चुनौतियों के साथ आता है और इस मौसम में गलत खानपान और शारीरिक निष्क्रियता से सेहत पर नकारात्मक असर हो सकता है. हालांकि स्वामी रामदेव के योग और आयुर्वेद के मार्गदर्शन से आप अपनी सेहत को न सिर्फ सुधार सकते हैं, बल्कि इन बीमारियों से बचने के लिए सही उपाय भी अपना सकते हैं. सर्दियों में कुछ खास बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. जिनमें यूरिक एसिड, किडनी स्टोन, डायबिटीज, हार्ट डिजीज और स्ट्रोक जैसी समस्याएं शामिल हैं. 

सर्दियों में बढ़ने वाली बीमारियाँ

  • किडनी स्टोन
  • हाई यूरिक एसिड
  • डायबिटीज
  • हार्ट डिजीज
  • स्ट्रोक
  • आर्थराइटिस
  • हार्टबर्न और अपच
  • ऊपरी और पीठ में दर्द
  • अत्यधिक थकान
  • बार-बार सांस फूलना
  • फ्लू

स्वस्थ जीवनशैली के लिए करें ये उपाय

स्वस्थ शरीर के लिए योग और नियमित कसरत अत्यंत आवश्यक हैं. जब आप योग करते हैं तो न केवल आपके शरीर की लचीलापन बढ़ती है, बल्कि मानसिक शांति और तनाव में भी कमी आती है. खासकर सर्दियों में जब शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं. योग और कसरत से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और आप बीमारियों से बच सकते हैं. 

स्वामी रामदेव के अनुसार जो कल करना है, आज करो, जो आज करना है, कल पर मत छोड़ो. यही सही समय है जब आपको अपनी सेहत के प्रति जिम्मेदारी निभानी है. आज से ही योग की शुरुआत करें, ताकि आपका कल बेहतर हो. 

हाई यूरिक एसिड के लक्षण

  • पैर में दर्द
  • एड़ियों में सूजन
  • जोड़ो में दर्द
  • हाथ-पैर की उंगलियों में झुनझुनी

हाई यूरिक एसिड के नियंत्रण के उपाय

 

  • सेब का सिरका: यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए सेब का सिरका मददगार हो सकता है. यह शरीर में एसिड-बेस बैलेंस को ठीक करता है.
  • लौकी का जूस: लौकी का जूस यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करता है. 
  • हरी सब्जियां: हरी पत्तेदार सब्जियां यूरिक एसिड को कम करने में मदद करती हैं.
  • अजवाइन और अलसी: ये दोनों खाद्य पदार्थ यूरिक एसिड के लेवल को घटाने में कारगर हैं.

यूरिक एसिड में क्या न खाएं?

  • दाल
  • पनीर
  • दूध
  • चीनी
  • शराब
  • तली हुई चीजें
  • टमाटर
Tags :