Knee Pain: जोड़ों और घुटनों में पहले बड़े-बुर्जुगों को दर्द होती थी, लेकिन अब युवाओं में भी यह समस्या सामने आने लगी है. जोड़ों का दर्द कम उम्र में ही लोगों को परेशान करने लगा है. इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन घुटनों में चिकनाई की कमी भी एक बड़ी वजह है. बढ़ती उम्र, खराब जीवनशैली या खानपान की समस्याओं के कारण घुटनों में चिकनाई कम हो सकती है.
इससे घुटनों के जोड़ों में दर्द और आवाज होने लगती है. कई बार चलने, बैठने, खड़े होने या लेटने में भी दिक्कत होती है. इसके लिए आपको अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने होंगे.
स्वस्थ आहार लें: घुटनों में चिकनाई बढ़ाने के लिए अच्छी डाइट लेना शुरू करें. आपको अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जिससे घुटनों में चिकनाई बढ़े. अपनी डाइट में विटामिन और मिनरल से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें.
फल और सब्जियां ज्यादा खाएं. अपनी डाइट में रंग-बिरंगी सब्जियां शामिल करें. हेल्दी फैट, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं. अपनी डाइट में हल्दी, प्याज, लहसुन, ग्रीन टी और बेरीज खाएं. बीज और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें.
व्यायाम: जोड़ों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करें. घुटनों के लिए कुछ खास व्यायाम करें, जिससे घुटनों की चिकनाई बढ़ सके. इसके लिए खासतौर पर स्ट्रेचिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, क्वाड्रिसेप्स, स्क्वैट्स और हील रेज जैसे व्यायाम करें. हां, वार्मअप करने के बाद ही व्यायाम करें.
नारियल पानी पिएं: नारियल पानी आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. नारियल पानी खासतौर पर घुटनों के लिए अच्छा माना जाता है. नारियल पानी पीने से लचीलापन बढ़ता है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं. नारियल पानी विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है.
डॉक्टर से सलाह लें: अगर कम चिकनाई की वजह से घुटनों में दर्द हो रहा है, तो डॉक्टर से सलाह लें. डॉक्टर की सलाह पर आप कुछ हेल्थ सप्लीमेंट ले सकते हैं. इसमें विटामिन, मिनरल, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कोलेजन और अमीनो एसिड सप्लीमेंट शामिल हो सकते हैं.