किस बीमारी का शिकार हुए थे मनोज कुमार? आखिरी दिनों में भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार ने देखा ऐसा वक्त

मनोज कुमार का निधन दिल से जुड़े कॉम्पलिकेशंस के कारण बताई जा रही है. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में दूसरा कारण डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस बताई गई. जिसके बारे में शायद हम सब बहुत कम जानते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण और इससे जुड़े रिस्क के बारे में. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Decompensated Liver Cirrhosis: बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज कुमार का गुरुवार को निधन हो गया. वेटरन एक्टर मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में अंतिम सास ली. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक्टर पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 

मनोज कुमार का निधन दिल से जुड़े कॉम्पलिकेशंस के कारण बताई जा रही है. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में दूसरा कारण डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस बताई गई. जिसके बारे में शायद हम सब बहुत कम जानते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण और इससे जुड़े रिस्क के बारे में. 

क्या है इस बीमारी के लक्षण

डिकंपेंसेटेड लिवर सिरोसि लिवर से जुडी एक बीमारी है. जिसमें बताया जाता है कि लिवर डैमेज होने की वजह से अपना काम सही से नहीं कर पाता है. लिवर के सही से काम नहीं करने की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर इसके लक्षण की बात करें तो आपके शरीर से अचानक खून बह सकता है.

इसके अलावा पैरों में सूजन, हद से ज्यादा थकान और खून की उलटी भी हो सकती है. जिससे पता चलता है कि आपके लिवर में खराबी की वजह से वह आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई नहीं कर पाता है. इस बीमारी में आपके बॉडी में फ्लूइड को रेगुलेट नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से एसेंशियल प्रोटीन को प्रोड्यूस करने में दिक्कत होती है. 

क्या है इसके बचाव के उपाय 

डिकंपेंसेटेड सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिससे आपके जिंदगी को भी खतरा हो सकता है. इस बीमारी में लिवर फेल हो जाता है, जिसकी वजह से आपके शरीर का पूरा सिस्टम गड़बड़ हो जाता है. इस बीमारी से बचने के लिए शराब ना पीने, कम नमक खाने और हाई प्रोटीन डाइट को मेंटेन रखने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा योग करने की सलाह दी जाती है, जिससे आप अपने सांस की मदद से पूरे शरीर को डिटॉक्सीफाई कर सकते हैं. इसके अलावा मास्क लगाएं और प्रदूषण से खूद को बचाने की भी कोशिश करें. 

Tags :