Serious Illnesses Sign: शरीर में अचानक हो रहे बदलाव कई बमारियों का संकेत देता है. जिन्हें हम सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना हमारे लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है. अगर शरीर के किसी भी अंग का रंग, आकार या बनावट में बदलाव हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है. आज हम आपको शरीर में होने वाले कुछ खतरनाक बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिन पर ध्यान देने सख्त जरूरत होती है.
1. बालों में डैंड्रफ बनना
बालों में डैंड्रफ होना सामान्य बात है, खास कर ठंड के दिनों में हर किसी को यह समस्या होती है. लेकिन अगर लंबे समय तक सिर पर पपड़ी बनने का मतलब शरीर में विटामिन और पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है. इसके अलावा फंगल इंफेक्शन के कारण भी यह समस्या बढ़ सकती है.
2. हाथों पर झुर्रियां बनना
अगर आपके हाथों पर झुर्रियां पड़ रही हैं तो यह पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) का संकेत माना जा सकता है. इसके अलावा यह ब्लड सर्कुलेशन की समस्या, थायरॉइड या अन्य गंभीर बीमारियों का भी लक्षण है. इसलिए इससे नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल ना करें.
3. जीभ पर सफ़ेद रंग के धब्बे
जीभ का रंग सफेद होने लगे या उस पर सफेद धब्बे दिखने लगे, तो यह ओरल थ्रश नामक संक्रमण का संकेत हो सकता है. डायबिटीज़ के मरीजों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है. हालांकि यह समस्या मसूड़ों और दांतों की ठीक से सफाई न करने पर भी यह समस्या हो सकती है.
4. एंकल और पैरों में सूजन
लंबी यात्रा करने या गर्भावस्था के दौरान पैरों में सूजन होना एक सामान्य बात है. लेकिन अगर बिना किसी स्पष्ट कारण के टखनों और पैरों में सूजन होने लगे, तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन, हृदय रोग, थायरॉइड या वॉटर रिटेंशन का संकेत हो सकता है
5. बिना वजह शरीर में चोट का निशान दिखना
शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर अचानक नीले या काले रंग के चोट के निशान दिख रहे हैं और आपको यह याद भी नहीं कि चोट कैसे लगी, तो यह विटामिन की कमी या ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे मामलों में लापरवाही ना करें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.