निमोनिया ले सकती है आपकी जान! जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

निमोनिया एक जानलेवा बीमारी है. इसका सही समय पर इलाज कराना बेहद जरुरी है. ऐसा नहीं करने पर इंसान के जान पर भी बात आ सकती है. इस बीमारी के दौरान कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Freepik

Pneumonia: निमोनिया एक बहुत ही गंभीर बीमारी है. इस बीमारी में आपके फेफड़ों की एल्वियोली में सूजन हो जाती है. जिसके कारण खांसी और सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. लेकिन बच्चों और बुजुर्गों में ये समस्या काफी आम है. ये बीमारी आपके फेफड़ो को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है, ऐसे में आपको इसे अनदेखा बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. 

वृद्धावस्था और बचपन में आपका शरीर थोड़ा कमजोर होता है. ऐसे समय में कोई भी बीमारी आपके शरीर को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है. साथ ही इसे ठीक होने में भी युवाओं के मुकाबले ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए इसका सही समय पर पहचान कर सही इलाज कराना बेहद जरूरी है. नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

लक्षण

निमोनिया के की लक्ष्ण होते हैं. जिसमें बार-बार खांसी आना, बुखार या ठंड महसूस होना, छाती में दर्द की समस्या, थकान होना और सांस लेने में कठिनाई महसूस होना काफी आम लक्ष्ण है. यह सभी लक्ष्ण किसी भी इंसान के शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत गंभीर है. बुजुर्गों को इस बीमारी में ज्यादा तकलीफ महसूस होगी. जिसके कारण उन्हें ठीक होने में भी ज्यादा समय लगेगा. ऐसे में आपके लिए जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाने का ही सही ऑपशन हैं. नहीं तो इसके गंभीर नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं. इसके बारे में ब्लड टेस्ट या सीटी स्कैन करवा कर पता लगाया जा सकता है. 

बचाव के उपाय 

इस बीमारी का इलाज केवल डॉक्टरों से ही करवाना चाहिए. खुद से कोई भी दवा लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है. हालांकि आप सावधानी के तौर पर नियमित रूप से हाथ धो सकते हैं. साथ ही मास्क पहने और अपने आसपास के चीजों को सेनेटाइज करते रहें. ऐसा करने से आप खुद तो सुरक्षित होंगे ही साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी सुरक्षित कर पाएंगे. ऐसे समय में आप भीड़-भाड़ वाली  जगहों पर जाने से बचने की कोशिश करें साथ ही धूम्रपान से बिल्कुल दूर रहें और अच्छी निंद लें. इन सारी बातों का ध्यान रखकर आप जल्द ठीक हो सकते हैं. 

Tags :