'डियर फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप...', शपथ ग्रहण समारोह पर पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भेजा पत्र

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण कर लिया. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने अमेरिकी पीएम डोनाल्ड ट्रंप को अपना खास मित्र बताया और उनके साथ मिलकर काम करने की उत्सुकता जताई. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं! 

पत्र लेकर पहुंचे विदेश मंत्री 

अमेरिका में हो रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के कई दिग्गज पहुंचे हैं. वहीं भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए पीएम मोदी का एक पत्र लेकर आए थे. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की मौजूदगी भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं. अमेरिकी राजधानी को एक बहिष्कृत व्यक्ति के रूप में छोड़ने के चार साल बाद दूसरे कार्यकाल के लिए ट्रंप का शपथ लेना उनकी उल्लेखनीय वापसी का प्रतीक है.

ट्रंप से भारत को उम्मीद

पीएम मोदी और ट्रंप ने पहले भी कई बार दोस्ती का परिचय दिया है. राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर ट्रंप को बधाई देने वाले पहले नेताओं में पीएम मोदी शामिल थे. ट्रंप ने पहले घोषणा की थी कि वह क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मिलेंगे . ट्रंप के पहले कार्यकाल की तरह, भारत को वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए रिपब्लिकन के समर्थन के साथ-साथ पाकिस्तान जैसे विरोधियों पर लगाम लगाने की भी उम्मीद होगी. भारत को उम्मीद है कि ट्रंप 2.0 प्रशासन पाकिस्तान के प्रति इसी तरह का सख्त रुख अपनाएगा .

Tags :