Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को अमेरिकी टैरिफ पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कनाडा तत्काल और बेहद कड़ी प्रतिक्रिया देगा. ट्रूडो ने कहा कि हम यह काम करना जारी रखेंगे और इन टैरिफ को आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कनाडा पर अनुचित टैरिफ लगाए गए, तो हम तत्काल और बेहद कड़ी प्रतिक्रिया देंगें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए टैरिफ के ऐलान के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर भी तनाव बढ़ गया है. वहीं ट्रंप की ओर से भी कनाडा को लेकर कई बड़े विवादित बयान दिया जा चुका हैं. सत्ता में आते ही उन्होंने कहा था कि कनाडा के लोग अमेरिका का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसकए अलावा उन्होंने कनाडा और मैक्सिको दोनों से अमेरिका में अवैध दवाओं के प्रवाह की कई बार आलोचना की है.
जस्टिन ट्रूडो ने टैरिफ को लेकर कहा कि पहली बात यह है कि हमारी सरकार और टीम कनाडा, प्रीमियर, बिजनेस लीडर, कम्युनिटी लीडर्स इस बात बात पर ध्यान दे रहे हैं. यह सुनिश्चित करना की पूरी कोशिश की जा रही है कि कनाडा पर कोई टैरिफ न लगाया जाए. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते राष्ट्रपति जिस टैरिफ की बात कर रहे हैं, वह फेंटेनाइल संकट के इर्द-गिर्द केंद्रित है. अमेेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि देश के अंदर जो भी नशे की दवा आ रही है वो कनाडा और मैक्सिकों से होकर आ रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले 4 फरवरी को दोनों देशों से आयात पर 30 दिनों के लिए शुल्क रोक दिया था. जिसपर यह कहा गया था कि उन्होंने सीमा सुरक्षा में सुधार के लिए दोनों देशों से नई प्रतिबद्धताएं हासिल की हैं. राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा मेक्सिको और कनाडा के अपने समकक्षों से बात करने के बाद यह रोक लगाई गई थी. सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी का हवाला देते हुए ट्रम्प ने ऐसी दवाओं विशेष रूप से फेंटेनाइल को रोकने या गंभीरता से सीमित करने की कसम खाई है. जिसकी वजह से अमेरिका के लोगों के बीच नशा तेजी से फैल रहा है.