चुनाव से कुछ दिनों पहले डोनाल्ड ट्रंप को सताने लगी हिंदुओं की चिंता! पीएम मोदी का किया जिक्र

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन और हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग इजरायल, यूक्रेन से लेकर हमारी दक्षिणी सीमा तक के लिए मुसिबत साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम वापस आते हैं तो एक बार फिर अमेरिका को मजबूत बनाएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

US Election: अमेरिका चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है. मैदान में खड़े पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी गियर टाइट कर चुके हैं.  किसी भी हाल में अब वो कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. अमेरिका में भारी संख्या में भारतीय रहते हैं. अब उन्हें साधने के लिए ट्रंप ने अपनी आखिरी कार्ड चली है.

चुनाव से महज 5 दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर दिवाली की शुभकामनाएं दी है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन पर हिंदुओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

बांग्लादेश में नॉन मुस्लिम का हाल

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कते हुए लिखा कि मैं बांग्लादेश में गैर मुस्लमानों के साथ हो रहे हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. उन अल्पसंख्यकों पर भीड़ ने हमला किया और लूटपाट को अंजाम दिया. उन्होंने आगे लिखा कि बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. इसी के साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर वो उस जगह पर होते तो कभी ऐसा नहीं होता. 

मुस्लिम वोटरों पर भी नजर

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन और हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग इजरायल, यूक्रेन से लेकर हमारी दक्षिणी सीमा तक के लिए मुसिबत साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम वापस आते हैं तो एक बार फिर अमेरिका को मजबूत बनाएंगे. देश और दुनिया में ताकत के जरिए फिर से शांति बहाल करेंगे. 

अमेरिका के हिंदुओं की रक्षा

इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिकी हिंदुओ को लेकर कहा कि हम वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडों से अमेरिका के हिंदुओं की रक्षा करेंगे. हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी साझेदारी और भी मजबूत करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ना केवल हिंदुओं बल्कि अमेरिका में रह रहे मुसलमानों को भी साधने की पूरी कोशिश की है. मिल रही जानकारी के मुताबिक वो जल्द ही मिशीगन के डियरबोर्न का दौरा करने वाले हैं. इस जगह पर सबसे ज्यादा अरब आबादी रहती है. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने लेबनान में शांति की अपील की थी. 

Tags :