अमेरिकी विमान की लैंडिंग के समय सामने आया जेट, बाल-बाल बची जान! वीडियो वायरल

Chicago Midway International Airport:  शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. जिसमें पायलट ने दो विमानों की टक्कर को अपनी सूझबूझ से रोक लिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Chicago Midway International Airport: शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साउथवेस्ट एयरलाइंस का एक विमान मंगलवार को रनवे पर एक निजी जेट से टकराने से बाल-बाल बच गया. वीडियो में देखा जा सकात ैह कि साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान उतरने का प्रयास कर रहा था लेगी लास्ट मिनट में बदलाव के कारण उसने तेजी से चक्कर लगाया. जिससे संभावित टक्कर टल गई.

एयरलाइन ने इस घटना की जानकारी देते हुए पुष्टि की कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 रनवे पर अन्य विमानों से बचकर सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतरी. वहीं फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा दी गई जानकारी के मतुबाकि बिजनेस जेट बिना अनुमति के रनवे पर घुस गया था.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

FAA द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ओमाहा से आ रहा साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737-800 रनवे 31C पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी फ्लाइट क्रू ने चैलेंजर 350 निजी जेट को उसी रनवे से गुजरते देखा. जिसके बाद समझदारी से सूझबूझ लेते हुए चालक दल ने तेजी से काम करते हुए चक्कर लगाया. जिससे संभावित टक्कर टल गई. पायलटों की त्वरित प्रतिक्रिया की वजह से दोनों विमान एक भयावह घटना से बच गए. इस घटना के बाद FAA ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 
 

दूसरी घटना में टला हादसा

इसी तरह की दूसरा घटना में लॉस एंजिल्स में रनवे पर टक्कर टल गई. इस दौरान वाशिंगटन की गोंजागा यूनिवर्सिटी की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा जेट विमान उड़ान भर रहे दूसरे विमान के रास्ते को पार करने के लिए खतरनाक रूप से करीब आ गया. हालांकि इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के तुरंत एक्शन लेने की वजह से यह टक्कर टल गई. यह घटना प्लेन-स्पॉटिंग लाइवस्ट्रीम पर कैद हो गई, जिसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को टीम की लाइम एयर फ्लाइट को तत्काल रुको, रुको, रुको का निर्देश देते हुए भी देखा गया था.

Tags :