banner

कोविड-19 के बाद इस नए वायरस की चपेट में चीन! देखें वीडियो

कोविड महामारी के डर और नुकसान से दुनिया अभी पूरी तरह निकला भी नही था कि चीन में एक नए वायरस की खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है ये वायरस भी कोविड से मिलता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

China HMPV: चीन में सर्दियों के दौरान ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) और अन्य श्वसन संक्रमणों का प्रकोप चिंताजनक रूप ले रहा है. यह स्थिति विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है, क्योंकि इन समूहों में संक्रमण की गंभीरता अधिक देखी जा रही है. अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ते दबाव के बीच चीन इस संकट से निपटने के लिए सक्रिय निगरानी और नई स्वास्थ्य नीतियों को लागू कर रहा है. 

चीन में तेजी से फैल रहे इस वायरस के कारण लोगों में डर का माहौल है. एक बार फिर से फिर दुनिया चीन की ओर शक भरी निगाहों से देख रही है. क्योंकि इससे पहले भी चीन में कोविड धीरे-धीरे शुरू हुआ और पूरी दुनिया में फैल गया था. हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि ये कोई महामारी है. 

HMPV क्या है?

चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक श्वसन वायरस है, जो सामान्यतः हल्के फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है. हालांकि, कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों में यह गंभीर ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन सकता है. इसके लक्षण की बात करे तो बुखार, खांसी, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ, गंभीर मामलों में घरघराहट और निमोनिया  जैसी परेशानी होती है. वहीं इसके फैलने के तरीके की बात करें तो यह बीमारी श्वसन बूंदों (खांसने/छींकने) के माध्यम से फैलती है. साथ ही दूषित सतहों या संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से भी बीमार फैल सकती है. 

अस्पतालों पर बढ़ रहा तनाव

सामने आ रहे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों के अस्पताल और गहन देखभाल इकाइयां विशेष रूप से प्रभावित हो रही हैं. निमोनिया और 'व्हाइट लंग' मामलों की संख्या में तेज वृद्धि दर्ज की गई है. बढ़ते संक्रमण के कारण गंभीर मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे श्मशान घाटों पर भी दबाव बढ़ा है. चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन (NCDPA) ने निमोनिया निगरानी प्रणाली शुरू की है. प्रयोगशालाओं को नए मामलों की रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है. जिससे एक समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके. पहले से मौजूद बीमारियों (जैसे COPD, अस्थमा) के कारण गंभीर जटिलताओं का खतरा बना हुआ है.   

क्या है उपचार?

HMPV के लिए कोई टीका या विशेष एंटीवायरल उपचार उपलब्ध नहीं है. हल्के मामलों में आराम, तरल पदार्थ का सेवन, और लक्षण प्रबंधन पर्याप्त हो सकता है. गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती, ऑक्सीजन थेरेपी, और कॉर्टिकोस्टेरॉइड का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि अभी के लिए कोविड की तरह इसमें भी भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने,  नियमित रूप से हाथ धोने और सतहों को साफ रखने की सलाह दी गई है.  NCDPA के अधिकारी संक्रमण के बढ़ते मामलों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.  

Tags :