Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में आज सुबह लगभग 5:30 बजे पश्चिमी हिस्से हेरात में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र हेरात से 34 किमी उत्तर-पश्चिम में और 10 किमी की गहराई पर स्थित था.
इस क्षेत्र में लगातार कई बार भूकंपीय गतिविधि देखी जा चुकी है. जिसमें अक्टूबर 2023 में आए भूकंपों की एक श्रृंखला शामिल है. इस भूकंप के झटके की वजह से काफी क्षति हुआ था. हालांकि आज के भूकंप के दौरान किसी भी तरह की हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई.
भूकंप सुबह के समय में आया, जिस वक्त लोग सो रहे थे या उठने की तैयारी में थे. इस वजह से कोई अधिक जानकारी भी सामने नहीं आ पाई है. अभी सटीक जानकारी सामने आने में समय लग सकता है. हालांकि हेरात अफ़गानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. जिसकी आबादी 272,000 से अधिक है. यही शहर भूकंप के केंद्र के पास स्थित है. भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद एरिया को आफ्टरशॉक और संभावित बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिससे की बड़े पैमाने पर नुकसान ना हो. साथ ही लोगों को भी अलर्ट किया गया है कि अगर फिर से भूकंप आता है तो किसी सुरक्षित स्थान पर रहने की कोशिश करें.
बता दें कि कुछ दिनों पहले म्यामांर और थाईलैंड में आए भूकंप की वजह से भयंकर तबाही मची थी. कई इमारते मलबे में बदल गए थे. इस भूकंप के बाद झटके के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए थे. जिसमें लोग अपने घरों से भागते हुए नजर आ रहे थे. वहीं इस दौरान एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें हॉटल के टॉप पर बने स्विमिंग पूल का पानी भूकंप के कारण बिल्डिंग से नीचे की ओर गिरता नजर आ रहा था. हालांकि बाद में रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया कि भूकंप ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली और कई लोगों को बेघर कर दिया.