America News: अमेरिका में कल यानि रविवार को ट्रेनिंग के दौरान एक हेलिकाप्टर के भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. इन हेलिकॉप्टरों को अमेरिका द्वारा इजराइल-हमास जंग के क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने से रोकने के प्रयासों के तहत भूमध्य सागर में तैनात किया गया था.
भूमध्य सागर में हुआ हादसा
अमेरिकी यूरोपीय कमान (EUCOM)ने घटना को लेकर कहा कि सैन्य प्रशिक्षण के एक हिस्से को नियमित ईंधन भरने के मिशन के दौरान पांच सदस्यों को ले जा रहे सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में सवार पांच सेवा सदस्यों की मौत हो गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना को लेकर व्हाइट हाउस से बयान जारी कर मृतकों के प्रति दुख जताया है और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. बाइडेन ने कहा हमारे सेवा सदस्य हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान खतरे में डालते हैं. वह अमेरिका के लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर तैनात रहते हैं. उनकी इस बहादुरी और निस्वार्थ के कारण आज हमारा डसेश इतना अच्छा है.