पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, गर्मजोशी से किया स्वागत

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की शेख हसीना के साथ मुलाकात की. आज दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पीएम  नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि 2019 से दोनों नेताओं के बीच अब तक 10 बार मुलाकात हो चुकी है.

मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता मे आने के बाद भारत की द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री  शेख हसीना पहली विदेशी अतिथि है. उनका शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. बता दें कि शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंची है. 

द्विपक्षीय राजकीय यात्रा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शोसल मीडिया  एक्स पर लिखा, "एक विशेष साझेदार का औपचारिक स्वागत! पीएम  नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत में नई सरकार के गठन के बाद द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर आईं पहली अतिथि है.

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में दोनों देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के अवसर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और कीर्ति वर्धन सिंह भी मौजूद रहे. इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Tags :

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!