Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में भीषण ट्रेन हादसा, दो ट्रेनों की आपस में टक्कर, कई लोगों की मौत की खबर

Bangladesh Train Accident: सोमवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा दो ट्रेनों की आपस में टकराने से हुई है. वहीं इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है और कई लोग घायल भी है. […]

Date Updated
फॉलो करें:

Bangladesh Train Accident: सोमवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा दो ट्रेनों की आपस में टकराने से हुई है. वहीं इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है और कई लोग घायल भी है.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा दोपहर को किशरोगंज के भारब में हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार एक ट्रेन मालगाड़ी से जाकर टकरा गई जिसमें मरने वालों की संख्या और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकती है.

स्थानीय पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर दूर भैरव में हुआ था. स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि, इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे के बारे में बताया कि, लोग ट्रेन के नीचे फंसे हुए थे. कई घायल लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे पड़े थे. हालांकि अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. स्थानीय लोग भी घायलों को बाहर निकालने के लिए मदद कर रहे हैं. ढाका रेलवे पुलिस के अधीक्षक अनवर हुसैन ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी पीछे से एगारो सिंधुरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिससे दो डिब्बे टकरा गए.