banner

Bharat Canada Row:भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए शुरू की वीजा सर्विस, जानिए किन लोगों को मिलेगी ये सुविधा

Bharat Canada Row:भारत -कनाडा के बीच चल रहे बयानबाजी विवादो के बीच भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए विजा सर्विस फिर से शुरु कर दी है. कनाडा के ओटवा में मौजूद भारत के उच्चायोग ने नेशनल सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि, वीजा सेवा-प्रवेश वीजा मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की श्रेणी में ही शुरू […]

Date Updated
फॉलो करें:

Bharat Canada Row:भारत -कनाडा के बीच चल रहे बयानबाजी विवादो के बीच भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए विजा सर्विस फिर से शुरु कर दी है. कनाडा के ओटवा में मौजूद भारत के उच्चायोग ने नेशनल सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि, वीजा सेवा-प्रवेश वीजा मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की श्रेणी में ही शुरू किया गया है.

उच्चायोग ने अपने बयान में कहा कि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर वीजा देने पर पहले रोक लगाई गई थी ऐसे में सुरक्षा स्थिति रिव्यू करने के बाद वीजा सर्विस दोबारा से शुरू की गई है. ये फैसला गुरुवार  26 अक्टूबर से लागू होगा.

कनाडा ने 41 राजनयिकों को बुलाया वापस-

हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि, भारत में कनाडा के राजनयिक ज्यादा हैं तो ऐसे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हाल में कहा था कि, भारत में कनाडा के राजनायिक ज्यादा हैं तो ऐसे में संतुलन बनाने की आवश्यक है.

लोग हिंदुस्तान के आंतरिक मामलों में भी दखल देते हैं. ऐसे में हम जल्द ही राजनयिकों को देने वाली छूट वापस लेंगे. जिसके बाद ही कनाडा को अपने 41 डिप्लोमैट को वापस बुलाना पड़ा था. कनाडा ने कहा था कि, ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है इसपर बागची ने कहा था कि, ये सब वियान कन्वेंशन के आर्टिकल 11.1 के तहत हुआ है.

आपको बता दें कि, बीते कुछ दिन पहले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया था कि, खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है. हालांकि  पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस आरोप को भारत ने सिरे से नकार दिया था.