कनाडा के इमिग्रेशन नियम में बदलाव, भारतीय छात्रों की बढ़ेगी परेशानी

Canada Immigration Rules: कनाडा में भारत के हजारों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में कनाडा द्वारा लाया गया इमिग्रेशन नियम में बदलाव उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. इन परेशानियों से बचने के लिए छात्रों को नियम के बारे में पता होना जरूरी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Canada Immigration Rules: कनाडा ने अपने  इमिग्रेशन नियमों में बदलाव लाया है. जिसके बाद वहां रहकर पढ़ने और जॉब करने वाले दूसरे देशों के लोगों की पेरशानी बढ़ सकती है. नए नियम के मुताबिक बॉर्डर सर्विस के अधिकारियों के पास वीजा में किसी भी प्रकार की कोई गलती पाए जाने पर उसे रद्द करने का अधिकार है. हालांकि इसका असर कनाडा के अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है. 

कनाडा में लाखों की संख्या में विदेशी छात्र और कर्मचारी रहते हैं. यह सभी नॉन-कनाडाई लोग वहां रहने, पढ़ने और कमाने के लिए देश में टैक्स भरते हैं. अगर कनाडा इन सभी पर एक्शन लेता है या फिर उनके परमिट को रोकता है तो इसका नुकसान उन्हें भी उठाना पड़ेगा.  

कनाडा में आने वाले यात्रियों पर भी असर

कनाडा ने आव्रजन और शरणार्थी संरक्षण विनियमों में बड़े बदलाव किया गए हैं. इस नियम को देश में 31 जनवरी से लागू भी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक बॉर्डर सर्विस के अधिकारियों के पास अस्थायी निवासी दस्तावेजों को रद्द करने का पूरा अधिकार है. नियम में यह बदलाव कनाडा में बढ़ रहे अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की संख्या को देखते हुए किया गया है.

इसके अलावा छात्र परमिट पर दो साल की सीमा भी लागू की गई है. इस नए नियम से ना केवल नॉन-कनाडाई छात्रो और रेसिडेंशियल को असर पड़ेगा बल्कि वहां घूमने जाने वाले विजिटर्स की भी परेशानी बढ़ने वाली है. अधिकारी के पास अधिकार है कि अगर किसी भी विदेशी नागरिक के दस्तावेजों में कोई गड़बड़ हो तो वो परमिट को तुरंत कैंसल कर सकते हैं. हालांकि कनाडा अपने इस निर्णय के पीछे अपने देश की अर्थव्यवस्था, आवास और सार्वजनिक सेवाओं पर विदेशी नागरिकों और अनियंत्रित आव्रजन को कंट्रोल करने के मकसद से लाया है.

बॉर्डर सर्विस अधिकारियों के पास अधिकार

बॉर्डर सर्विस के अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन औ स्थायी निवास वीजा समेत अन्य वीजा को रद्द करने का पूरा अधिकार है. अधिकारी किसी भी समय उन परमिट को पूरी तरह से रद्द कर सकते हैं जिसमें गलत जानकारी देकर परमिशन लिया गया हो. कनाडा के नियमों में बदलाव के कारण ना केवल भारतीय नागरिक और छात्र बल्कि कनाडा में रह रहे दुनिया के कई देशों के लोगों पर भी असर पड़ेगा. 

Tags :