Canada Election: कनाडा में आज यानी 28 अप्रैल को संघीय चुनाव होने जा रहा है. जिसमें मौजूदा लिबरल प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का मुकाबला कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलीवरे से होने वाला है. चुनाव के परिणाम आज ही शाम 7 बजे से 7:30 बजे ईएसटी के बीच जारी कर दिया जाएगा. हालांकि फाइनल परिणाम लगभग रात 9:30 बजे तक आने की संभावना है.
पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कुछ महीने पहले राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अचनाक इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद लिबरल पार्टी की ओर से मार्क कार्नी को मुखिया रुप में चुना गया. तब से कार्नी देश के प्रधानमंत्री पद पर है. अगर आज हो रहे मतदान में कार्नी को जनादेश प्राप्त नहीं होता है तो उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. जिसके बाद मार्क इतिहास के सबसे कम समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे.
कनाडा में चल रहे चुनावी माहौल के बीच कार्नी के प्रतिद्वंद्वी पियरे पोलीवरे ने अपने 'कनाडा फर्स्ट' दृष्टिकोण के साथ आर्थिक सुधार और सख्त आव्रजन नीतियों का वादा करके जमीन हासिल की है. देश में चुनाव अभियान को रविवार को समाप्त कर दिया गया है. इस बार दोनों नेताओं की आखिरी बातचीत मुख्य रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और कनाडा को अपने में मिलाने की धमकियों पर केंद्रित थी.
लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी ने संघीय घाटे को कम करने, सबसे कम ब्रैकेट के लिए सीमांत कर दर को कम करने और 1 मिलियन (कनाडाई डॉलर) से कम की संपत्ति के लिए पहली बार घर खरीदने वालों के लिए देश में माल और सेवा कर को खत्म करने का वादा किया है.
चुनाव प्रचार के दौरान कंजर्वेटिव नेता पोलिएवर ने सबसे कम टैक्स ब्रैकेट में 15 प्रतिशत की कटौती करने, औद्योगिक कार्बन टैक्स को खत्म करने और 1.3 मिलियन (कनाडाई डॉलर) तक के पहली बार घर खरीदने वालों के लिए संघीय बिक्री कर को खत्म करने का वादा किया. रविवार को नैनोस पोल में कहा गया कि दोनों अग्रणी पार्टियों के बीच का अंतर लगभग 4 प्रतिशत अंक था, जो शनिवार को थोड़ा अधिक था. 6 जनवरी को अधिकांश पोल में पोलिएवर की पार्टी लिबरल्स से 20 से अधिक अंकों से आगे थी, जिस दिन ट्रूडो ने इस्तीफा देने की योजना की घोषणा की थी.